अलीगढ़: पिछले 6 सालों से चल रही अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर आज छात्रों से वाइस चांसलर ने मुलाकात तो की. लेकिन, वाइस चांसलर ने चुनाव की कोई बात नहीं की. सिर्फ आश्वासन दिया. छात्रों का कहना है, कि अगर सर सैयद डे (17 अक्टूबर) से पहले चुनाव नहीं किए गए, तो हम धरने पर बैठेंगे.
एएमयू छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर वाइस चांसलर से छात्रों ने की मुलाकात - amu students union elections - AMU STUDENTS UNION ELECTIONS
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) प्रशासन पिछले 6 सालों से छात्र संघ चुनाव नहीं करवा रहा है. जिसकी मांग को लेकर छात्र नेताओं ने वाइस चांसलर से मुलाकात की.
![एएमयू छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर वाइस चांसलर से छात्रों ने की मुलाकात - amu students union elections etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-09-2024/1200-675-22456197-thumbnail-16x9-sonali.jpg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 15, 2024, 9:36 AM IST
मुलाकात के दौरान इंजमाम उल हक ने वाइस चांसलर से छात्र संघ चुनाव कराने की बात रखी. उन्होने कहा, जब अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक्ट के तहत यह बात कही गई है, कि छात्र संघ चुनावों का होना अनिवार्य है, तो आखिर चुनाव क्यो नहीं होने दिया जा रहा है. वाइस चांसलर क्यों छात्र हितों के बारे में नहीं सोचती? जल्द से जल्द चुनावों की घोषणा क्यों नहीं करती?
इंजमाम उल हक ने बताया, कि मुलाकात के बाद ऐसा लग रहा है, कि वाइस चांसलर महोदया चुइंजमाम उल हक चुनाव कराने के लिए इच्छुक है. लेकिन, तारीखों का एलान करने में कतरा रही है. ऐसे में अब देखना होगा, कि अगर जल्दी तारीखों का ऐलान और इलेक्शन ऑफिसर नियुक्त नहीं किया जाता, तो छात्र हितों के लिए वह नई रणनीति के साथ सामने आएंगे और धरना लगाएंगे. छात्रों का कहना है, कि यूनिवर्सिटी में छात्रों की समस्याओं के हल के लिए छात्र संघ चुनाव चाहिए. प्रशासन अपनी तानाशाही कर रहा है.