उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एएमयू छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर वाइस चांसलर से छात्रों ने की मुलाकात - amu students union elections - AMU STUDENTS UNION ELECTIONS

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) प्रशासन पिछले 6 सालों से छात्र संघ चुनाव नहीं करवा रहा है. जिसकी मांग को लेकर छात्र नेताओं ने वाइस चांसलर से मुलाकात की.

etv bharat
छात्र नेता वाइस चांसलर के साथ (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 15, 2024, 9:36 AM IST

अलीगढ़: पिछले 6 सालों से चल रही अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर आज छात्रों से वाइस चांसलर ने मुलाकात तो की. लेकिन, वाइस चांसलर ने चुनाव की कोई बात नहीं की. सिर्फ आश्वासन दिया. छात्रों का कहना है, कि अगर सर सैयद डे (17 अक्टूबर) से पहले चुनाव नहीं किए गए, तो हम धरने पर बैठेंगे.

छात्र नेताओं ने छात्र संघ चुनाव की मांग (Photo Credit- EtV Bharat)
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) प्रशासन पिछले 6 सालों से छात्र संघ चुनाव नहीं करवा रहा है. जिसकी मांग को लेकर छात्र कई दफा धरना प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन, प्रशासन चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं कर रहा है. जिसकी वजह से छात्रों में नाराजगी देखने को मिल रही है. यूनिवर्सिटी एक्ट में भी हर साल छात्र संघ चुनाव कराने की बात कही है. बावजूद इसके प्रशासन चुनाव नहीं करवा रहा है.छात्र संघ चुनाव को लेकर 9 दिन पहले छात्र नेता और शोधार्थी इंजमाम उल हक ने लाइब्रेरी कैंटीन से बाब-ए-सैयद तक प्रोटेस्ट मार्च निकला था. इसी सिलसिले में छात्र संगठन का प्रतिनिधित्व कर रहे इंजमान उल हक की मुलाकात यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर से भी हुई थी. प्रॉक्टर के आश्वासन पर आज, शोधार्थी और छात्र नेता इंजमाम उल हक की अध्यक्षता में छात्रों के एक समूह ने वाइस चांसलर प्रो. नईमा खातून से मुलाकात की. लेकिन, वाइस चांसलर ने चुनाव की तारीख की कोई बात नहीं की. छात्रों को सिर्फ आश्वासन दिया, जिससे लगता है कि प्रशासन छात्र संघ चुनाव करना ही नहीं चाहता.इसे भी पढ़े- AMU छात्रों के लिए खुशखबरी! अगले सप्ताह से शुरू होंगे स्पोर्ट्स कैटेगरी के दाखिले - Aligarh Muslim University

मुलाकात के दौरान इंजमाम उल हक ने वाइस चांसलर से छात्र संघ चुनाव कराने की बात रखी. उन्होने कहा, जब अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक्ट के तहत यह बात कही गई है, कि छात्र संघ चुनावों का होना अनिवार्य है, तो आखिर चुनाव क्यो नहीं होने दिया जा रहा है. वाइस चांसलर क्यों छात्र हितों के बारे में नहीं सोचती? जल्द से जल्द चुनावों की घोषणा क्यों नहीं करती?

इंजमाम उल हक ने बताया, कि मुलाकात के बाद ऐसा लग रहा है, कि वाइस चांसलर महोदया चुइंजमाम उल हक चुनाव कराने के लिए इच्छुक है. लेकिन, तारीखों का एलान करने में कतरा रही है. ऐसे में अब देखना होगा, कि अगर जल्दी तारीखों का ऐलान और इलेक्शन ऑफिसर नियुक्त नहीं किया जाता, तो छात्र हितों के लिए वह नई रणनीति के साथ सामने आएंगे और धरना लगाएंगे. छात्रों का कहना है, कि यूनिवर्सिटी में छात्रों की समस्याओं के हल के लिए छात्र संघ चुनाव चाहिए. प्रशासन अपनी तानाशाही कर रहा है.

यह भी पढ़े-AMU के यूनानी चिकित्सा संकाय 8 विभागों को मिला तोहफा, एमडी छात्रों को मिलेगा स्टाईपेंड - Aligarh Muslim University

ABOUT THE AUTHOR

...view details