अलीगढ़:एएमयू कानून विभाग की BA LLB प्रथम वर्ष की छात्रा अवंतिका गौर का विभाग के प्रोफेसर पर आरोप है कि वह उन्हें पिछले 3 साल से लगातार फेल कर रहे हैं. इसके खिलाफ छात्रा ने यूनिवर्सिटी कुलपति, रजिस्ट्रार, विभाग के अध्यक्ष को पत्र लिखा. जब इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई तो छात्रा ने प्रशासन ब्लॉक पर धरना प्रदर्शन किया. वहीं, एएमयू डिप्टी प्रॉक्टर प्रोफेसर ने आरोप को बेबुनियाद कहा है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में किसी को भी इस तरह से फेल नहीं किया जाता है.
बता दें कि छात्रा अवंतिका एक छात्र के साथ यूनिवर्सिटी प्रशासन ब्लॉक गेट पर बैठी है. यहां पर उसने मांग की है, कि जब तक यूनिवर्सिटी कुलपति और रजिस्टर इस मामले की जांच के आदेश नहीं देता, तब तक यहां से नहीं हटेंगी. उन्होंने कहा कि उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
अवंतिका गौर के साथ प्रशासन ब्लॉक पर बैठे कानून विभाग के छात्र ने विभाग के एक प्रोफेसर पर आरोप लगाया है कि छात्रा को इसलिए फेल किया जा रहा है, क्योंकि वह हिंदू धर्म से है. यूनिवर्सिटी प्रशासन इस मामले पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करना चाहता. इससे परेशान होकर आज हम प्रशासन ब्लॉक पर धरने पर बैठे हैं. हम तब तक बैठे रहेंगे जब तक कोई अधिकारी हमसे मिलने नहीं आता.