संतकबीरनगर: जिले में मदरसे को लेकर हुए विवाद में एक युवक की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी गयी. हत्या उस समय हुई जब युवक बाजार से घर लौट रहा था. वारदात के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और कानूनी कार्रवाई करने के बाद उसे जेल भेज दिया. वहीं पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
मामला संत कबीर नगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले भरपुरवा गांव का है. यहां एक मदरसा बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था. इसको लेकर इसी गांव के रहने वाले 32 वर्षीय हाशिम नाम का युवक हमेशा आवाज उठाता रहता था. हाशिम की कार्रवाई को लेकर उनके पाटीदार नाजिम खान और उनके परिवार में हमेशा विवाद करता रहता था. कुछ दिन पहले ही मामले में सुलह भी कराई गयी थी. हाशिम कुछ दिन पहले मुंबई से लौटा था और मदरसे को लेकर आवाज उठा रहा था.
इसे भी पढ़ें - प्रेमी ने दिनदहाड़े आशा वर्कर को चाकू से गोदकर की हत्या, दूसरे कमरे से बच्चों ने देखा तो भागा हमलावर - MURDER IN JHANSI
इसी को लेकर मंगलवार सुबह हाशिम और नाजिम के परिवार के बीच झगड़ा हो गया. गांव के चौराहे से दो किलोमीटर दूर गडसरपर गांव में नाजिम ने आधा दर्जन लोगों के साथ लाठी डंडों से हाशिम पर हमला कर दिया. वहां घटनास्थल पर हाशिम की मौत हो गयी. वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वारदात की सूचना मिलने के बाद एसपी सत्यजीत गुप्ता मौके पर पहुंचे. उन्होंने मौका-ए-वारदात का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी नाजिम को गिरफ्तार कर लिया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें - महाकुंभ में पत्नी की हत्या करने वाला गिरफ्तार, सामने आई चौंकाने वाली कहानी - WIFE MURDERED IN MAHAKUMBH