दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गृहमंत्री अमित शाह बिरला मंदिर में करेंगे पूजा, वहीं से देखेंगे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

Ram Mandir pran pratishtha: 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसी कड़ी में दिल्ली के मंदिर सज गए हैं. कई मंदिरों में रामायण का पाठ हो रहा है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सोमवार को दिल्ली के झंडेवालान मंदिर, जबकि गृहमंत्री अमित शाह लक्ष्मी नारायण बिरला मंदिर में मौजूद रहेंगे.

गृहमंत्री अमित शाह बिरला मंदिर में करेंगे पूजा
गृहमंत्री अमित शाह बिरला मंदिर में करेंगे पूजा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 21, 2024, 5:47 PM IST

नई दिल्ली: देशभर में 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रही प्रभु श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या में काफी वीवीआईपी लोग पहुंचने वाले हैं. वहीं, दूसरी तरफ केंद्र सरकार के कुछ मंत्री, जिन्हें अयोध्या जाने का निमंत्रण मिला है. लेकिन, वह दिल्ली के मंदिर में ही मौजूद रहेंगे. इस दौरान वह राम भक्तों के साथ अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण लाइव देखेंगे.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा झंडेवालान मंदिर में मौजूद होकर प्रतिष्ठा कार्यक्रम का साक्षी बनेंगे. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लक्ष्मी नारायण बिरला मंदिर में मौजूद रहेंगे. वहीं से वह राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लाइव देखेंगे. बता दें कि देश भर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. अयोध्या में कई उद्योगपति और वीवीआईपी लोगों को निमंत्रण मिला है. प्रधानमंत्री मोदी कल अयोध्या में मौजूद रहेंगे.

बता दें कि प्रभु श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर दिल्ली में भी जगह-जगह विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं. दिल्ली के प्रमुख मंदिरों में 22 जनवरी को पूजा और भंडारे का आयोजन होगा. वहीं, इस्कॉन मंदिर में एक लाख तो कालकाजी मंदिर में सवा लाख दीपों से देवालय जगमगाएंगे. लोग अपने घरों में दीए जलाकर प्रभु श्री राम की पूजा भी करेंगे. विभिन्न स्थानों पर एलसीडी लगाकर अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया जाएगा. इसको लेकर तैयारी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details