नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियों में तेजी आई है. सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार तथा प्रसार में जुट गए हैं. इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर विभिन्न समितियों की घोषणा की है. प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के निर्देशानुसार इन समितियों का गठन किया गया है, जिससे पार्टी को चुनावी रणभूमि में मजबूती के साथ उतरने की तैयारी में मदद मिलेगी.
समिति का ढांचा: भाजपा ने चुनावी तैयारियों को व्यवस्थित करने के लिए एक मजबूत समिति का ढांचा तैयार किया है. समिति का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा करेंगे. इसके संयोजक महेंद्र गुप्ता होंगे, जबकि चुनाव कार्यालय का जिम्मा गिरीश सचदेवा और बृजेश राय पर रखा गया है.
संसाधन विभाग का संयोजन विष्णु मित्तल, सतीश गर्ग, जय भगवान अग्रवाल, और नरेश कुमार ऐरन को सौंपा गया है. हिसाब-किताब का संयोजन सतीश गर्ग, के गुप्ता, पवन जागृति, और दीनदयाल अग्रवाल संभालेंगे. न्यायिक एवं नामांकन संबंधी जिम्मेदारियां नीरज कुमार त्यागी, सुरेंद्र मुखर्जी, और सत्य रंजन जैसे अनुभवी नेताओं पर डाली गई हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली जीतने के लिए लोकलुभावन घोषणा पत्र को अंतिम रूप देने में जुटी भाजपा, जानिए क्या होगा खास
मीडिया और संपर्क विभाग: चुनाव आयोग संपर्क विभाग के संयोजक के रूप में सुभाष सचदेवा, संकेत गुप्ता, और अवनीश कुमार को नियुक्त किया गया है. इस टीम की जिम्मेदारी जन संपर्क को बढ़ाने और चुनाव आयोग से संबंधित सभी कार्यों का समुचित प्रबंधन सुनिश्चित करना होगा.
मीडिया विभाग का संयोजन प्रवीण शंकर कपूर और अनिल गुप्ता के हाथ में होगा, जबकि मीडिया संपर्क विभाग की जिम्मेदारी विक्रम मित्तल को दी गई है. ये सभी रणनीतियां पार्टी के प्रचार और मीडिया प्रबंधन को कांग्रेस और अन्य पार्टियों के मुकाबले सशक्त बनाएंगी.
यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से होगा शुरू, CAG रिपोर्ट का मुद्दा उठाएगी भाजपा
यह भी पढ़ें- भाजपा नेताओं ने झुग्गी बस्तियों में किया प्रवास, सचदेवा बोले- झुग्गी बस्ती वालों को केजरीवाल ने छला