नई दिल्ली: पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी ने उत्तर भारत के मैदानी इलाकों पर असर डालना शुरू कर दिया है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और अन्य राज्यों में तापमान में गिरावट देखी जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, ठंड बढ़ने के साथ-साथ आगामी दिनों में घने कोहरे का अलर्ट भी जारी किया गया है.
दिल्ली में ठंड की दस्तक: दिल्लीवासियों के लिए गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात इस महीने की सबसे ठंडी रात रही, हालांकि, तापमान अब भी 10 डिग्री सेल्सियस से अधिक है. मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि कोहरे के कारण विजिबिलिटी में कमी आने की संभावना है. इस मौसम में रात और सुबह के समय तापमान और गिर सकता है, जिससे ठंड की मार महसूस होगी.
आज का मौसम पूर्वानुमान: आज सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने का अनुमान है. दोपहर बाद अलग-अलग दिशाओं से हवा की गति बढ़कर 6 किमी प्रति घंटे से कम होने और शाम और रात में फिर से घटकर 4 किमी प्रति घंटे से कम होने की उम्मीद है. शाम और रात के दौरान स्मॉग या उथला कोहरा छाए रहने की संभावना है, शुक्रवार को आसमान मुख्यतः साफ रहने के आसार हैं.
दिल्ली की वायु गुणवत्ता: वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शुक्रवार से एक बार फिर प्रदूषण की घटक बढ़ने लगी है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 329 के साथ पहले स्थान पर है, जिससे यह देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है.
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2024
(वीडियो कनॉट प्लेस से है) pic.twitter.com/uT6RjwYKlp
दिल्ली में सबसे अधिक प्रदूषित क्षेत्र बवाना है, जहां AQI 426 दर्ज किया गया है. यह आंकड़े स्पष्ट करते हैं कि दिल्ली के 37 इलाकों में से 24 का AQI 300 के पार है, जबकि दो इलाकों का AQI 400 के ऊपर चला गया है. इस स्थिति में कोई भी इलाका ऐसा नहीं है जहां के लोग स्वच्छ हवा में सांस ले सकें.
CPCB के माध्यम से जारी किए गए विभिन्न क्षेत्रों के AQI के आंकड़े इस प्रकार हैं
- दिल्ली: 329
- बवाना: 426
- आनंद विहार: 353
- आईजीआई एयरपोर्ट: 333
- गाजियाबाद: 255
- नोएडा: 246
- ग्रेटर नोएडा: 271
यह भी पढ़ें-NCR में दिव्यांग लोगों के लिए BS-4 डीजल और BS-3 पेट्रोल वाहनों पर राहत