ETV Bharat / bharat

हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा 2 दिसंबर तक के लिए स्थगित - PARLIAMENT WINTER SESSION 2024

PARLIAMENT WINTER SESSION 2024
प्रतीकात्मक तस्वीर. (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 29, 2024, 9:28 AM IST

Updated : Nov 29, 2024, 1:01 PM IST

शीतकालीन संसद का पहला सत्र 25 नवंबर को शुरू हुआ. कार्यवाही के शुरुआती दो दिनों में सदन बिना किसी कामकाज के स्थगित हो गया है. विपक्ष लगातार अडाणी, संभल और मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा है. शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा. आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को विचार और पारित करने के लिए लोकसभा में आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश करेंगे. अमित शाह प्रस्ताव करेंगे कि आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 में संशोधन करने वाले विधेयक पर विचार किया जाए. साथ ही प्रस्ताव करेंगे कि विधेयक पारित किया जाए कार्यसूची में कहा गया है. इस बीच, राज्यसभा में 44 निजी विधेयक पेश किए जाने हैं और पांच विधेयक विचार और पारित किए जाने हैं. केंद्र सरकार ने 1 अगस्त, 2024 को लोकसभा में आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश किया.

LIVE FEED

10:42 AM, 29 Nov 2024 (IST)

बिट्टू अब भाजपा के प्रति अपनी वफादारी दिखा रहे हैं : कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के बयान पर कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि बिट्टू अब भाजपा के प्रति अपनी वफादारी दिखा रहे हैं. बिट्टू पहले कहां थे? वह इसी परिवार के साथ थे. जनता ने उन्हें (सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी) चुनकर भेजा है. बिट्टू चुने नहीं गए हैं, उन्हें चुना गया है.

10:25 AM, 29 Nov 2024 (IST)

जेपी नड्डा ने संसद परिसर में कांग्रेस सांसदों का स्वागत किया

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संसद परिसर में कांग्रेस सांसदों अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और सुखजिंदर सिंह रंधावा और पंजाब के अन्य सांसदों का अभिवादन किया.

10:17 AM, 29 Nov 2024 (IST)

आम आदमी पार्टी के सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया

आम आदमी पार्टी के सांसदों ने दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए संसद परिसर में प्रदर्शन किया.

10:13 AM, 29 Nov 2024 (IST)

बेहतर होगा कि डीएम, एसपी और सीओ को हटा दिया जाए : संभल हिंसा पर राम गोपाल यादव

संभल हिंसा पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि मुद्दा यह है कि क्या पीड़ित पक्ष अपना बयान दे पाएगा? संभल में अधिकारियों द्वारा इतना डर ​​फैलाया जा रहा है. जब तक ये वर्तमान में तैनात अधिकारी संभल में रहेंगे, लोग बयान देने के लिए घरों से बाहर नहीं निकलेंगे. बेहतर होगा कि डीएम, एसपी और सीओ को हटा दिया जाए.

शीतकालीन संसद का पहला सत्र 25 नवंबर को शुरू हुआ. कार्यवाही के शुरुआती दो दिनों में सदन बिना किसी कामकाज के स्थगित हो गया है. विपक्ष लगातार अडाणी, संभल और मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा है. शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा. आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को विचार और पारित करने के लिए लोकसभा में आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश करेंगे. अमित शाह प्रस्ताव करेंगे कि आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 में संशोधन करने वाले विधेयक पर विचार किया जाए. साथ ही प्रस्ताव करेंगे कि विधेयक पारित किया जाए कार्यसूची में कहा गया है. इस बीच, राज्यसभा में 44 निजी विधेयक पेश किए जाने हैं और पांच विधेयक विचार और पारित किए जाने हैं. केंद्र सरकार ने 1 अगस्त, 2024 को लोकसभा में आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश किया.

LIVE FEED

10:42 AM, 29 Nov 2024 (IST)

बिट्टू अब भाजपा के प्रति अपनी वफादारी दिखा रहे हैं : कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के बयान पर कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि बिट्टू अब भाजपा के प्रति अपनी वफादारी दिखा रहे हैं. बिट्टू पहले कहां थे? वह इसी परिवार के साथ थे. जनता ने उन्हें (सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी) चुनकर भेजा है. बिट्टू चुने नहीं गए हैं, उन्हें चुना गया है.

10:25 AM, 29 Nov 2024 (IST)

जेपी नड्डा ने संसद परिसर में कांग्रेस सांसदों का स्वागत किया

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संसद परिसर में कांग्रेस सांसदों अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और सुखजिंदर सिंह रंधावा और पंजाब के अन्य सांसदों का अभिवादन किया.

10:17 AM, 29 Nov 2024 (IST)

आम आदमी पार्टी के सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया

आम आदमी पार्टी के सांसदों ने दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए संसद परिसर में प्रदर्शन किया.

10:13 AM, 29 Nov 2024 (IST)

बेहतर होगा कि डीएम, एसपी और सीओ को हटा दिया जाए : संभल हिंसा पर राम गोपाल यादव

संभल हिंसा पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि मुद्दा यह है कि क्या पीड़ित पक्ष अपना बयान दे पाएगा? संभल में अधिकारियों द्वारा इतना डर ​​फैलाया जा रहा है. जब तक ये वर्तमान में तैनात अधिकारी संभल में रहेंगे, लोग बयान देने के लिए घरों से बाहर नहीं निकलेंगे. बेहतर होगा कि डीएम, एसपी और सीओ को हटा दिया जाए.

Last Updated : Nov 29, 2024, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.