रांची: चुनाव प्रबंधन में माहिर माने जाने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी 2 नवंबर को झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. आज शाम करीब 7 बजे दिल्ली से रांची पहुंचने के बाद अमित शाह भाजपा के प्रदेश स्तरीय नेताओं को गुरु मंत्र देंगे. चुनाव तैयारियों की समीक्षा के साथ ही अमित शाह पदाधिकारियों के साथ दो-तीन बैठकें भी करेंगे. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के अलावा केंद्रीय मंत्री और भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, संगठन महामंत्री करमवीर सिंह आदि मौजूद रहेंगे.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अमित शाह चुनाव प्रबंधन में माहिर माने जाते हैं. झारखंड में उनका आगमन विजय संकल्प का बिगुल माना जा रहा है. अमित शाह जहां भी कदम रखते हैं, कार्यकर्ताओं में एक नया उत्साह आ जाता है. उन्होंने कहा कि अमित शाह भारतीय जनता पार्टी के तेज तर्रार और मजबूत नेता माने जाते हैं.
अमित शाह 3 नवंबर को करेंगे तीन चुनावी सभाएं
अमित शाह रविवार को एक के बाद एक तीन चुनावी सभाएं करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की चुनावी सभाएं सिमरिया, बरकट्ठा और धालभूमगढ़ में होनी हैं. तीनों जगहों पर चुनावी सभाओं की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. भाजपा नेताओं का मानना है कि अमित शाह की चुनावी सभाएं काफी सफल होंगी.