जोधपुर.केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जोधपुर में भाजपा के कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र देंगे. आज अमित शाह जोधपुर पहुंचे. इसके बाद सबसे पहले जोधपुर क्लस्टर के तहत जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर,जालौर , सिरोही और पाली लोकसभा क्षेत्र के क्लस्टर से जुड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
माना जा रहा है कि शाह का फोकस इस बार मारवाड़ पर बना हुआ है. पाली सीट को लेकर भाजपा को संशय नहीं है. जोधपुर को लेकर भी शीर्ष नेतृत्व आश्वस्त है, जबकि बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर कैलाश चौधरी के सामने नए प्रत्याशी के अलावा रविंद्र सिंह भाटी के निर्दलीय मैदान में उतरने से बीजेपी की राह थोड़ी मुश्किल दिख रही है. इसी तरह से जालौर-सिरोही में साधारण छवि के प्रत्याशी लुंबाराम के सामने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को कांग्रेस ने उतारा है. इन दोनों सीट की लेकर भी भाजपा अपनी रणनीति की समीक्षा करेगी. गृहमंत्री शाह क्लस्टर बैठक और संयुक्त कोर कमेटी की बैठक के बाद पोलो मैदान में बूथ शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके लिए क्लस्टर के चारों प्रत्याशी भी मोजूद रहेंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र सालेचा ने कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोनों साथ जयपुर से आएंगे. इस क्लस्टर बैठक में प्रदेश की सह प्रभारी विजय राहटकर भी मौजूद रहेंगी.