राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज जोधपुर में भरेंगे हुंकार, बीजेपी शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन में हुए शामिल - Amit Shah In Rajasthan - AMIT SHAH IN RAJASTHAN

राजस्थान में चुनावी फिजा परवान पर है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिनों के राजस्थान दौरे पर हैं. आज गृहमंत्री अमित शाह जोधपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दे रहे हैं. वहीं, रविवार को उन्होंने सीकर में सुमेधानंद सरस्वती के समर्थन में रोड शो किया था.

कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र
कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 1, 2024, 10:01 AM IST

Updated : Apr 1, 2024, 2:00 PM IST

जोधपुर.केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जोधपुर में भाजपा के कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र देंगे. आज अमित शाह जोधपुर पहुंचे. इसके बाद सबसे पहले जोधपुर क्लस्टर के तहत जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर,जालौर , सिरोही और पाली लोकसभा क्षेत्र के क्लस्टर से जुड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

माना जा रहा है कि शाह का फोकस इस बार मारवाड़ पर बना हुआ है. पाली सीट को लेकर भाजपा को संशय नहीं है. जोधपुर को लेकर भी शीर्ष नेतृत्व आश्वस्त है, जबकि बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर कैलाश चौधरी के सामने नए प्रत्याशी के अलावा रविंद्र सिंह भाटी के निर्दलीय मैदान में उतरने से बीजेपी की राह थोड़ी मुश्किल दिख रही है. इसी तरह से जालौर-सिरोही में साधारण छवि के प्रत्याशी लुंबाराम के सामने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को कांग्रेस ने उतारा है. इन दोनों सीट की लेकर भी भाजपा अपनी रणनीति की समीक्षा करेगी. गृहमंत्री शाह क्लस्टर बैठक और संयुक्त कोर कमेटी की बैठक के बाद पोलो मैदान में बूथ शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके लिए क्लस्टर के चारों प्रत्याशी भी मोजूद रहेंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र सालेचा ने कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोनों साथ जयपुर से आएंगे. इस क्लस्टर बैठक में प्रदेश की सह प्रभारी विजय राहटकर भी मौजूद रहेंगी.

पढ़ें: शाह ने जयपुर में दिया सफलता का मंत्र, कहा- मतदाता को बताएं मोदी सरकार की योजनाओं के फायदे - Lok Sabha Elections 2024

नागौर सीट भी बनी गले का फांस : जोधपुर क्लस्टर में नागौर लोकसभा क्षेत्र शामिल नहीं है लेकिन मारवाड़ की यह पांचवीं सीट भाजपा के लिए गले की फांस बनी हुई है. इस सीट से लगातार तीन चुनाव हार चुकी ज्योति मिर्धा भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. उनका मुक़ाबला आरएलपी के हनुमान बेनीवाल से हो रहा है. जाटलैंड की इस सीट पर काफी संघर्षपूर्ण मुकाबला माना जा रहा है.

Last Updated : Apr 1, 2024, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details