जयपुर: राजस्थान में करीब 27 लाख बेरोजगारों युवाओं का इंतजार इसी महीने खत्म हो जाएगा. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) ग्रेजुएशन लेवल और सीनियर सेकेंडरी लेवल का रिजल्ट फरवरी में ही जारी किया जाएगा. इस पात्रता परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थी विभिन्न विभागों में होने वाली 23 भर्ती परीक्षाओं में भाग ले सकेंगे. अभ्यर्थियों को एक साल के लिए ये पात्रता मिलेगी.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से बीते साल 27 और 28 सितंबर को समान पात्रता परीक्षा ग्रेजुएशन लेवल का आयोजन किया गया था. जिसमें 11 लाख 64 हजार 554 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इसी तरह 22, 23 और 24 अक्टूबर को समान पात्रता परीक्षा सीनियर सेकेंडरी लेवल का आयोजन किया गया था. जिसमें 15 लाख 41 हजार 310 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. इन अभ्यर्थियों का इंतजार फरवरी में ही खत्म हो जाएगा. बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि बोर्ड की ओर से सीईटी ग्रेजुएशन लेवल का रिजल्ट लगभग तैयार कर लिया गया है. रि-वेरिफिकेशन के बाद इसी सप्ताह रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. जबकि, सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल का रिजल्ट फरवरी लास्ट वीक में जारी करने की प्लानिंग है.
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को पात्रता के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य किया गया है. हालांकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को न्यूनतम अंकों में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. सीईटी ग्रेजुएशन और सीनियर सेकेंडरी लेवल के अंकों के आधार पर अभ्यर्थी विभिन्न विभागों की 23 भर्ती परीक्षाओं में हिस्सा ले सकेंगे.
सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल की भर्तियां :
- राजस्थान वन अधीनस्थ सेवा - वनपाल
- राजस्थान अल्पसंख्यक मामला अधीनस्थ सेवा - छात्रावास अधीक्षक
- राजस्थान सचिवालय लिपिक वर्गीय सेवा - लिपिक ग्रेड II
- राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिक वर्गीय सेवा - कनिष्ठ सहायक
- आरपीएससी कार्यालय लिपिक वर्गीय सेवा - लिपिक ग्रेड II
- राजस्थान आबकारी अधीनस्थ सेवा - जमादार ग्रेड II
- राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा - कांस्टेबल
- राजस्थान पंचायती राज - कनिष्ठ सहायक
- राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड - कनिष्ठ सहायक
- राजस्थान कृषि उपज मंडी सेवा - कनिष्ठ सहायक
- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कर्मचारी सेवा विनियम - लिपिक ग्रेड II
- प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कर्मचारी सेवा नियम एवं विनियम - कनिष्ठ सहायक
सीईटी ग्रेजुएशन लेवल की भर्तियां :
- गृह रक्षा विभाग - प्लाटून कमांडर
- जल संसाधन विभाग - जिलेदार और पटवारी
- कोष एवं लेखा विभाग - कनिष्ठ लेखाकार
- राजस्व मंडल - तहसील राजस्व लेखाकार
- महिला अधिकारिता - पर्यवेक्षक
- समेकित बाल विकास सेवाएं - पर्यवेक्षक
- कारागार विभाग - उप जेलर
- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग - छात्रावास अधीक्षक ग्रेड II
- राजस्व मंडल - पटवारी
- राजस्थान पंचायती राज - ग्राम विकास अधिकारी
- राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड - कनिष्ठ लेखाकार
आपको बता दें कि बीते दिनों राजस्थान सरकार ने कैबिनेट बैठक में सीईटी की वैलिडिटी तीन साल तक बढ़ाने का फैसला लिया था. हालांकि ये फैसला मौजूदा परीक्षा पर लागू नहीं होगा. इस साल सीईटी परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों की वैलिडिटी एक साल की ही रहेगी.