झज्जर:हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. जिसके चलते सोमवार को झज्जर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे. ऐसे में बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ गृहमंत्री अमित शाह की रैली की तैयारियों का जायजा लेने झज्जर पहुंचे. यहां उन्होंने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले में कहा कि आरोपी वैभव की गिरफ्तारी और अरविंद केजरीवाल की बॉडी लैंग्वेज दर्शाती है कि दाल में ही कुछ काला नहीं है, बल्कि बहुत कुछ काला है.
आम आदमी पार्टी पर धनखड़ का निशाना: इस दौरान ओपी धनखड़ ने कहा कि केंद्र सरकार पर आरोप लगाकर केजरीवाल की पार्टी के लोग प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन वह उनसे यह जरूर पूछना चाहेंगे कि जब मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी हुई तब उन्होंने ऐसा क्यों नहीं किया. ओमप्रकाश धनखड़ को पार्टी की तरफ से दिल्ली का चुनाव प्रभारी भी बनाया गया है. जिसके चलते धनखड़ ने मीडिया के सामने हरियाणा और दिल्ली की सभी 17 सीटें जीतने का दावा भी किया है.