चंडीगढ़: रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चंडीगढ़ दौरे पर रहे. उन्होंने मनीमाजरा में 24 घंटे वाटर आपूर्ति प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. इसके अलावा उन्होंने चंडीगढ़ के लोगों को 24 अन्य परियोजनाओं की सौगात दी. मनीमाजरा वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट (Manimajra Water Supply Project) के उद्घाटन के बाद अमित शाह ने कहा कि चंडीगढ़ सभी सुविधाओं से लैस है, लेकिन सुविधाएं कितने सालों तक सुचारू रूप से चलती है. इसका भी ध्यान रखा जाता है.
अमित शाह ने चंडीगढ़ को दी करोड़ों की सौगात: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जैसे-जैसे आबादी बढ़ती जा रही है. पाइप लाइन पुरानी पड़ रही है. जिसके चलते पाइप लाइन की गुणवत्ता कमजोर हो जाती है. पानी की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए नए वाटर प्लांट लगाया गया है और पाइप लाइन बिछाई गई है. ऐसे में इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए मनीमाजरा वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट (Manimajra Water Supply Project) का उद्घाटन किया है.
चंडीगढ़ के लोगों को 24 घंटे मिलेगा पानी: अमित शाह ने कहा कि चंडीगढ़ के लोगों को अब मिनरल वाटर खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लोगों को अब 24 घंटे पानी मिलेगा. पहले महिलाओं को पानी भरने के लिए अलार्म लगाने पड़ते थे, लेकिन 24 घंटे जलापूर्ति होने के चलते महिलाओं विशेष तौर पर अलार्म लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके साथ ही कुछ इलाकों में जहां पानी की दिक्कत आती थी उन्हें अब पानी के टैंकर भी नहीं मंगवाने पड़ेंगे. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष जो मर्जी कह ले, 2029 में आएंगे तो मोदी ही.