यमुनानगर : हरियाणा के यमुनानगर में लोग इन तेंदुए के चलते ख़ौफ़जदा है. तेंदुए को देखे जाने का वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद लोगों में ख़ासी दहशत है.
तेंदुए की दहशत : दरअसल हड़ौली से रायपुर डमौली जाने वाली सड़क पर स्थित पोल्ट्री फार्म के पास तेंदुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कई राहगीरों ने इसकी पुष्टि की है. शनिवार देर शाम जब राहगीर इस रास्ते से गुजर रहे थे तो तेंदुआ सड़क के बीचों-बीच बैठा दिखाई दिया जिसके चलते दोनों तरफ दर्जनों गाड़ियों की लाइन लग गई. कार में बैठे एक व्यक्ति ने सड़क के पास खेत में बैठे तेंदुए की तस्वीर भी अपने मोबाइल में कैद कर ली. इस बारे में ग्रामीणों का कहना है कि ये तेंदुआ करीब 20 दिन से इसी इलाके में घूम रहा है. कई बार खेत में जाने वाले लोग भी इसे देख चुके हैं. हालांकि अभी तक तेंदुए ने किसी इंसान पर हमला नहीं किया है. हालांकि बलौली गांव के लोगों का कहना है कि उनके गांव में तेंदुआ कई आवारा पशुओं को अपना शिकार बना चुका है. इसके अलावा ऊर्जनी से बलौली गांव आने वाली सड़क पर भी कई बार राहगीरों ने इस तेंदुए को देखा है. तेंदुए को आबादी वाले क्षेत्र में देखकर दर्जन भर गांव के लोग भय के माहौल में हैं.
तेंदुए को पकड़ने की मांग : आपको बता दें कि कलेसर नेशनल पार्क से कई बार जंगली जानवर निकलकर मैदानी इलाकों में आ जाते हैं और उन्हें फिर वापस जाने का रास्ता नहीं मिलता है. ऐसे में वो छछरौली कस्बे के पास मौजूद जंगल या फिर बरौली माजरा जंगल में शरण लेते हैं. इसके बाद वो इंसानी बस्ती की ओर रुख कर लेते हैं. तेंदुए के देखे जाने के बाद लोगों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़कर वापस जंगल में छोड़ने की मांग की है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हिसार यौन शोषण केस में सरकार का बड़ा एक्शन, आरोपी SDM गिरफ्तार, मसाज के बहाने की थी गंदी हरकत
ये भी पढ़ें : "भूत पिशाच निकट नहीं आवे...", हरियाणा के गब्बर बोले - अनिल विज के नाम से भागती हैं दुष्ट आत्माएं
ये भी पढ़ें : Tulsi Vivah 2024: तुलसी विवाह कब है, जान लीजिए सही तारीख और पूजा की पूरी विधि