रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव में हुई कांग्रेस की हार पर राजनीतिक बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोहतक में मीडिया से बातचीत में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद हलकों में मीटिंग कर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएंगे. हम चुनाव हारे हैं, लड़ाई नहीं, आगे मजबूती से लड़ाई लड़ेंगे. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मेहनत से चुनाव लड़ा. रिजल्ट अच्छा आया, वोट प्रतिशत बराबर रहा. हार के कारणों को लेकर करण दलाल के नेतृत्व में कमेटी बनाई गई है. कमेटी का आज, शनिवार को बैठक हुई है. हार पर मंथन जारी है.
बीजेपी पर हुड्डा का निशाना: वहीं, हुड्डा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने सरकार बनते ही 2 काम किए हैं. एक खाद नहीं मिल रही, दूसरा एमएसपी नहीं दे रहे. इस सरकार के लिए कहावत है, 'पूत के पांव पालने में दिख जाते हैं'. वहीं, हुड्डा ने कहा कि पराली से प्रदूषण बहुत कम होता है. किसान पर यह थोपा जा रहा है. छोटे किसान कहां लेकर जाएंगे. सरकार को पराली का प्रबंधन करना चाहिए. खाद या बिजली बनानी चाहिए.
यूरिया खाद की कमी पर बोले हुड्डा: प्रदेश में यूरिया खाद की कमी के मुद्दे पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि जरूरत के मुताबिक भी 50 प्रतिशत खाद नहीं पहुंचा है. यूरिया खाद की खरीद समय से पहले की जाती है. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में प्रदेश में किसान को न तो समय पर खाद मिल रही है और न ही प्रदेश सरकार किसानों को एमएसपी दे रही है. पराली जलाने पर किसानों पर जुर्माना किए जाने से जुड़े सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदूषण का मामला सिर्फ किसानों पर थोपा जा रहा है. जबकि किसानों का थोड़ा सा योगदान है. प्रदेश सरकार को चाहिए कि जिस प्रकार एमएसपी तय कर फसल खरीदी जाती है. उसी प्रकार से पराली भी खरीदी जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में संत समाज के की मुलाकात, जानें क्या दिया बड़ा बयान
ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का दिल्ली में मंथन, निशाने पर EVM और सरकारी तंत्र, कोर्ट जाने की है तैयारी