भोपाल।देश में दूसरे चरण की वोटिंग के ठीक पहले केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह एमपी आएंगे. शाह के कार्यक्रम के मुताबिक आज रात दस बजे भोपाल पहुंचने के बाद रात भोपाल में ही रुकेंगे. इसके बाद दूसरे दिन सुबह अशोकनगर और राजगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे. दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान अमित शाह राजा और महाराजा की लोकसभा सीटों पर पहुंचेंगे. राजगढ़ सीट पर दिग्गी राजा के खिलाफ खड़े बीजेपी उम्मीदवार रोडमल नागर के समर्थन में अमित शाह सभा करेंगे. उधर गुना संसदीय सीट के अशोकनगर में बीजेपी उम्मीदवार केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए समर्थन मांगेगे.
दूसरे चरण की वोटिंग से पहले एमपी में शाह
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरा कार्यक्रम 26 अप्रैल को है, लेकिन वे एक रात पहले ही भोपाल आ जाएंगे. रात दस बजकर दस मिनिट पर उनकी स्टेट हैंगर से वे होटल ताज पहुंचेगे और रात्रि विश्राम यहीं करेंगे. कयास लगाये जा रहे हैं कि दूसरे चरण की वोटिंग से पहले अमित शाह का भोपाल आने के पीछे वजह क्या है. पहले चरण में दस से बारह फीसदी घटी वोटिंग है, लेकिन अभी तक उनके कार्यक्रम में इस तरह का डिटेल नहीं है कि वे रात्रि में कोई बैठक लेंगे.
राजा निशाने पर, महाराज की संभाल को आए शाह
असल में अमित शाह का ये दौरा कार्यक्रम राजा और महाराजा की सीटों के लिए है. 26 अप्रैल को अमित शाह भोपाल से सीधे गुना के लिए रवाना होंगे. 11:45 बजे अशोकनगर जिले में पिपरई के मंडी कैम्पस में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद एक बजकर तीस मिनिट पर शाह राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. दिलचस्प ये है कि अशोकनगर में जहां शाह महाराजा यानि सिंधिया के लिए वोट मांगेगे. वहीं राजगढ़ के खिलचीपुर में खास दिग्विजय सिंह की उम्मीदवारी की वजह से शाह की सभा रखी गई है.