कोटा.पिछले लंबे समय से भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए अमीन पठान पर लगातार कार्रवाई चल रही है. इसी कड़ी में सोमवार को पठान के फार्म हाउस पर वन विभाग ने पुलिस व प्रशासन के साथ मिलकर कार्रवाई की है. इस मामले में अमीन पठान ने वीडियो जारी करते हुए राज्य सरकार के साथ-साथ फॉरेस्ट पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को घेरा. पठान ने कहा कि उनके खिलाफ द्वेषतापूर्ण कार्रवाई की गई है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के इशारे व दबाव में ये कार्रवाई की जा रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता ने हजारों बीघा जमीन अतिक्रमण कर खेत बनाया है. इसके अलावा फैक्ट्रियां और कारखाने भी अतिक्रमित जमीन पर खड़े किए गए हैं. ऐसे में अधिकारी बताएं कि वे कब वहां जाकर कार्रवाई करेंगे. अमीन पठान यहीं नहीं रुकी, आगे उन्होंने आरोप लगाया कि वो भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. दरअसल, अमीन पठान को दो मुकदमे में हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी. उसके बाद से ही वे कोटा से बाहर हैं.