राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अमीन पठान का बड़ा आरोप, कहा- भाजपा छोड़ी इसलिए हो रही मेरे खिलाफ कार्रवाई - Amin Pathan Big Allegation - AMIN PATHAN BIG ALLEGATION

Amin Pathan Big Allegation, राजस्थान कांग्रेस महासचिव अमीन पठान ने अब एक वीडियो जारी कर उनके फार्म हाउस पर हुई कार्रवाई को द्वेषतापूर्ण बताया. पठान ने कहा कि भाजपा के नेता ने हजारों बीघा जमीन अतिक्रमण कर उसे खेत बना दिया है. साथ ही अतिक्रमित जमीन पर फैक्ट्रियां और कारखाने खड़े कर दिए गए हैं. ऐसे में अधिकारी बताएं कि वे वहां कब कार्रवाई करेंगे?

Amin Pathan Big Allegation
अमीन पठान का बड़ा आरोप (ETV BHARAT KOTA)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 20, 2024, 8:53 PM IST

राजस्थान कांग्रेस महासचिव अमीन पठान (ETV BHARAT KOTA)

कोटा.पिछले लंबे समय से भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए अमीन पठान पर लगातार कार्रवाई चल रही है. इसी कड़ी में सोमवार को पठान के फार्म हाउस पर वन विभाग ने पुलिस व प्रशासन के साथ मिलकर कार्रवाई की है. इस मामले में अमीन पठान ने वीडियो जारी करते हुए राज्य सरकार के साथ-साथ फॉरेस्ट पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को घेरा. पठान ने कहा कि उनके खिलाफ द्वेषतापूर्ण कार्रवाई की गई है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के इशारे व दबाव में ये कार्रवाई की जा रही है.

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता ने हजारों बीघा जमीन अतिक्रमण कर खेत बनाया है. इसके अलावा फैक्ट्रियां और कारखाने भी अतिक्रमित जमीन पर खड़े किए गए हैं. ऐसे में अधिकारी बताएं कि वे कब वहां जाकर कार्रवाई करेंगे. अमीन पठान यहीं नहीं रुकी, आगे उन्होंने आरोप लगाया कि वो भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. दरअसल, अमीन पठान को दो मुकदमे में हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी. उसके बाद से ही वे कोटा से बाहर हैं.

इसे भी पढ़ें -कांग्रेस नेता अमीन पठान के फार्म हाउस पर चला बुलडोजर, वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण का था आरोप - Amin Pathan In Trouble

पठान ने कहा कि वो इस कार्रवाई की निंदा करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि फार्म हाउस की अधिकांश जमीन हमने 1969 में खरीदी थी. यह हमारी खातेदारी की जमीन है. इसमें शेष जमीन फॉरेस्ट की है, जिस पर सालों से हमारा कब्जा है. यहां पर बनी हुई बिल्डिंग भी करीब 20 से 25 साल पुरानी है. पठान ने कहा कि करीब एक माह पहले वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए गरीबों के 500 मकान तोड़ दिए थे. उसका विरोध करने पर उनके खिलाफ कारवाई की गई. खैर, उन्हें इस कार्रवाई का कोई गम नहीं है, लेकिन वन विभाग गरीब लोगों के मकान अगर तोड़ेगा तो ऐसा नहीं होने दिया जाएगा. कोटा, राजस्थान और देश की जनता वन विभाग और राजनेताओं को माफ नहीं करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details