त्रिनेत्र गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब (ETV Bharat Sawai Madhopur) सवाई माधोपुर: रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मेले में शनिवार को गणेश चतुर्थी के मुख्य दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े. श्रद्धालुओं ने आज त्रिनेत्र गणेश जी के हाजरी लगाई और मनौतियां मांगी. रणथंभौर की हरी-भरी वादियां त्रिनेत्र गणेश के जयकारों से गूंज उठी. त्रिनेत्र गणेश मेले में ऐसा श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा कि पुलिस प्रशासन को व्यवस्थाएं बनाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
रणथंभौर सर्किल से त्रिनेत्र गणेश मंदिर तक पूरा इलाका श्रद्धालुओं की से अटा हुआ था. मार्ग में पैर रखने तक को जगह नहीं बची. वहीं रणथंभौर सर्किल से लेकर दुर्ग तक दर्जनों की संख्या में श्रद्धालुओं के लिए भंडारों का आयोजन किया गया. वहीं वतन फाउंडेशन टीम के द्वारा गणेश चतुर्थी पर गणेश मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चाय पिलाकर उनकी सेवा की. मेला मजिस्ट्रेट अनिल चौधरी ने बताया कि पुलिस, एएसआई ऑफिस और फॉरेस्ट विभाग की ओर से यहां पूरे माकूल इंतजाम किए गए हैं.
पढ़ें:ध्वज पूजन के साथ त्रिनेत्र गणेश मेले का हुआ आगाज, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ - Trinetra Ganesh Mela Begins
उन्होंने बताया कि प्रशासन का विशेष फोकस था कि यहां गणेश जी के आने वाले श्रद्धालु इत्मीनान के साथ दर्शन करें और सुरक्षित वापस लौटें. दुर्ग के आसपास जितने भी वाटर पॉइंट थे, वहां माकूल इंतजाम किए गए थे. जिसमें बैरिकेडिंग, गोताखोर और पुलिस स्टाफ की व्यवस्थाएं की गई. मेला मजिस्ट्रेट ने कहा कि आज गणेश चतुर्थी है और मेला परवान पर है. बारिश के चलते सभी जगह पर पानी की आवक होने के कारण श्रद्धालुओं में कमी देखी गई. लेकिन अभी त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शन करने के लिए काफी श्रद्धालु गणेश मंदिर पहुंचेंगे.
पढ़ें:मूसलाधार बारिश से पानी-पानी हुआ सवाई माधोपुर, त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर जलभराव से श्रद्धालुओं की रुकी राह - Heavy Rains In Sawai Madhopur
वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने त्रिनेत्र गणेश मेले की व्यवस्था को लेकर कहा कि मेले में सुरक्षा के हिसाब से बहुत अच्छे इंतजाम किए गए हैं. मेला क्षेत्र को 10 सेक्टर में बांटकर ड्यूटी लगाई गई. जिसमें 12-12 घंटे के हिसाब से सेवाएं लगाई गई. वहीं मुख्य मेला जो गणेश मंदिर पर रहता है, वहां तीन प्रभारी 8-8 घंटे के लिए लगाए गए थे. जिससे कि त्रिनेत्र गणेश मेले में किसी प्रकार की अवस्थाएं ना हों.
पढ़ें:रणथंभौर में त्रिनेत्र गणेश जी का लक्खी मेला कल से होगा शुरू, एकमात्र मंदिर जहां गणेश जी अपने पूरे परिवार के साथ विराजित हैं - Ganesh chaturthi 2024
वहीं गणेश मंदिर के महंत संजय दाधीच ने कहा कि आज गणेश जन्मोत्सव के उपलक्ष में मंदिर में कई आयोजन किए गए. सुबह 5:00 गणेश जी को पंचामृत स्नान करवाया गया. अभिषेक और आरती की गई. उसके बाद फिर 7:00 बजे गणेश जी का अभिषेक कर आरती की गई. इसके बाद 10 बजे त्रिनेत्र गणेश भगवान के जन्मोत्सव का विशेष श्रृंगार शुरू किया गया. गणेश जी का विशेष श्रृंगार कर नवीन वस्त्र, सोने-चांदी के वर्क एवं विशेष मुकुट छत्र अर्पित किया गया. इसके बाद आरती कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया.