झारखंड

jharkhand

विवादों के बीच पीजीटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के लिए तारीख और जगह तय, दूसरे खेमे में आक्रोश - APPOINTMENT LETTERS TO PGT TEACHERS

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 10, 2024, 8:08 PM IST

APPOINTMENT LETTERS TO PGT TEACHERS. तमाम विवादों के बाद भी सीएम हेमंत सोरेन पीजीटी शिक्षकों को 12 जुलाई को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. हालांकि सरकार के इस फैसले से दूसरे खेमे में काफी आक्रोश है.

APPOINTMENT LETTERS TO PGT TEACHERS
हेमंत सोरेन (ईटीवी भारत)

रांची:तमाम विवादों के बीच राज्य के 1500 स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों यानी पीजीटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के लिए तारीख और जगह मुकर्रर कर दी गई है. 12 जुलाई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में अपराह्न 12:30 बजे से किया जाएगा. समारोह में मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बैद्यनाथ राम विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.

सरकार के इस फैसले से नियुक्ति पत्र की राह तक रहे सफल अभ्यर्थी बेहद खुश हैं. वहीं दूसरी तरफ नियुक्ति के लिए हुई परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग को लेकर आंदोलनरत अभ्यर्थी नाराज हैं. इन अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा में धांधली हुई है. इसलिए सीबीआई से इसकी जांच होनी चाहिए. दरअसल, हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद 3 जुलाई को ही तत्कालीन मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन द्वारा पीजीटी शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र बांटने की तैयारी कर ली गई थी, लेकिन और मौके पर कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया.

अभ्यर्थियों का एक खेमा क्यों है नाराज

दरअसल, पिछले साल जेएसएससी ने 11 विषयों के लिए कुल 3120 पदों पर पीजीटी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया था. फिर सितंबर 2023 में रांची, धनबाद, बोकारो, देवघर, जमशेदपुर जैसे शहरों में कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा का आयोजन आरआर टेक्नोलॉजी, श्रेया डिजिटल, बैजनाथ इन्फोटेक, बिरला इंस्टिट्यूट ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, धनबाद डिजिटल, कबीर पॉलिटेक्निक, इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन, फ्यूचर ब्राइट जैसे सेंटर पर हुआ था. लेकिन जब रिजल्ट घोषित हुआ तो कुछ सेंटर से सबसे ज्यादा अभ्यर्थी पास हो गए. मसलन, श्रेया डिजिटल बोकारो से 513 स्टूडेंट सफल हो गए. रांची के फ्यूचर ब्राइट केंद्र से से 254 स्टूडेंट सफल हो गए. इस केंद्र का कोड 114 था. इसी तरह 123 सेंटर कोड वाले शिवा इन्फोटेक रांची के 279 छात्र सफल हो गए.

इन्हीं तथ्यों का हवाला देकर अभ्यर्थियों का एक खेमा लगातार आंदोलन कर रहा है. उनका कहना है कि सीजीएल परीक्षा में कोई गड़बड़ी की वजह से जांच के दायरे में आई एजेंसी को ही परीक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी. पूर्व में वही एजेंसी ब्लैक लिस्टेड हो चुकी है. सीबीआई से जांच पूरी होने तक नियुक्ति पत्र वितरण पर रोक लगाना चाहिए. अपनी मांगों को लेकर राजभवन के सामने आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों का दर्द बांटने पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी के साथ भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल भी गया था. इस बीच सरकार ने नियुक्ति पत्र बांटने के लिए तारीख और जगह तय कर दी है.

ये भी पढ़ें:

जब पीजीटी सफल अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर पहुंच गए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, जानिए फिर क्या हुआ - PGT Pass Candidates Demand

जेएसएससी पीजीटी परीक्षा विवादपर छात्रों का आंदोलन जारी, आयोग ने साधी चुप्पी! जानिए कैसे हुई गड़बड़ी - JSSC PGT exam

ABOUT THE AUTHOR

...view details