मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इस्तीफे का मन बना चुके मंत्री नागर सिंह चौहान अचानक भोपाल रवाना, ईटीवी से बोले- बताऊंगा क्या करूंगा आगे - Nagar Singh Chouhan Resignation

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 22, 2024, 7:16 PM IST

कैबिनेट से इस्तीफा देने की धमकी के साथ सुर्खियों में आए मंत्री नागर सिंह चौहान अचानक अपने विधानसभा क्षेत्र अलीराजपुर से भोपाल रवाना हो गए हैं. बताया जा रहा है कि डैमेज कंट्रोल की कवायद में मंत्री को संगठन ने भोपाल बुलाया है. हांलाकि, ईटीवी भारत ने जब मंत्री नागर सिंह चौहान से बात की तो उनका कहना था कि वे संगठन के सामने अपनी बात रखने भोपाल पहुंच रहे हैं.

NAGAR SINGH CHOUHAN RESIGNATION
इस्तीफे का मन बना चुके मंत्री नागर सिंह चौहान अचानक भोपाल रवाना (Etv Bharat)

भोपाल :मंत्री नागर सिंह चौहान आज देर रात तक भोपाल पहुंचेंगे और संगठन से चर्चा के बाद मीडिया में अपने अगले निर्णय के बारे में बताएंगे. दरअसल, कांग्रेस से बीजेपी में आए राम निवास रावत को वन एवं पर्यावरण विभाग की जवाबदारी सौंपे जाने के बाद से मंत्री नागर सिंह चौहान नाराज हैं. उनकी जिस तरह की प्रतिक्रिया सामने आई है, उसके बाद पूरी उम्मीद की जा रही थी कि संगठन भी उनसे बातचीत करने में अब बहुत देर नहीं करेगा.

संगठन का बुलावा या खुद जा रहे भोपाल?

हांलाकि ये चर्चा है कि उन्हें संगठन की ओर से नागर सिंह चौहान को बुलावा भेजा गया है. लेकिन खुद मंत्री नागर सिंह चौहान ने ईटीवी भारत से चर्चा में ये कहा कि वे खुद आज रात तक भोपाल पहुंचेगे और सुबह संगठन से इस पूरे मामले में चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि इस चर्चा के बाद ही वे मीडिया से इस बार में बात करेंगे.

Read more -

मोहन यादव के मिनिस्टर नागर सिंह चौहान सांसद पत्नी के साथ देंगे इस्तीफा? शाम में होगा धमाका

मेरी बात नहीं मानी तो दे दूंगा इस्तीफा

मंत्री नागर सिंह चौहान का कहना है कि अगर मेरी बात नहीं मानी गई तो इस्तीफा दें दूंगा. असल में मंत्री नागर सिंह चौहान उनसे वन व पर्यावरण विभाग छीने जाने से नाराज हैं. उनका कहना है कि बाहर से आए कांग्रेसियों को जिस तरह से बीजेपी में नवाजा जा रहा है उससे पार्टी के उस मूल कार्यकर्ता की हत्या की जा रही है जिसने अपने खून पसीने से पार्टी को सींचा है. हम जैसे जमीन पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं का पद छीनकर कांग्रेसियों को दियाजा रहा है. मंत्री नागर सिंह चौहान ने यहां तक कहा कि केवल वे नहीं उनकी पत्नी अनीता नागर जो कि बीजेपी सांसद हैं, वे भी भी इस्तीफा दे सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details