उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी लोकसभा POLING UPLDATES; स्मृति ईरानी ने पहली बार अमेठी में किया मतदान - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में अमेठी लोकसभा लोकसभा क्षेत्र मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक 13.39 फीसदी वोटिंग हुई है.

अमेठी में मतदान जारी.
अमेठी में मतदान जारी. (Photo Credit: Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 20, 2024, 11:09 AM IST

Updated : May 20, 2024, 1:48 PM IST

अमेठी:यूपी की बहुचर्चित सीट अमेठी लोकसभा क्षेत्र में भी पांचवे चरण में मतदान जारी है. कभी कांग्रेस का गढ़ रही इस सीट से इस बार भाजपा ने दोबारा स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस गांधी परिवार के करीबी किशोरीलाल शर्मा को टिकट दिया है. वहीं, इंडी गठबंधन से प्रदीप जैन उम्मीदवार हैं. सुबह 7 बजे से लोकसभा क्षेत्र में मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक 13.39 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में पहली बार मतदान किया है. अमेठी में सुबह से ही मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है. सुबह 7:00 बजे वोटिंग शुरू होते ही युवा, बूढ़े और महिलाएं बूथों पर लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

केंद्रीय विद्यालय बूथ पर मतदान करने के बाद स्मृति ईरानी ने कहा कि लोकतंत्र के पर्व पर सभी लोग अधिक से अधिक मतदान करें. मतदान के बाद लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के उत्सव में मतदान केंद्र पर जाकर मतदान कर सभी लोग सहभागी बने. भविष्य के प्रति यह हमारी जिम्मेदारी है और हम इसका निर्वहन करें. आज मेरा सौभाग्य है कि गौरीगंज में विकसित भारत संकल्प के साथ गरीब कल्याण एवं महिला सुरक्षा के साथ एक राष्ट्र सेवक को मैंने अपना मत दिया. मैं अभिलाषी हूं कि मैं जनता अपना स्नेह और आशीर्वाद दे.

इसे भी पढ़ें-पांचवां चरण वोटिंग Live Updates; यूपी में सुबह 9 बजे तक 12.89 प्रतिशत मतदान, झांसी में सबसे ज्यादा वोटिंग

Last Updated : May 20, 2024, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details