देहरादून: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता को लेकर पिछले लंबे समय से काम किया जा रहा है. राज्य सरकार UCC से जुड़ा विधेयक भी विधानसभा में पारित कर चुकी है, जबकि अब समान नागरिक संहिता से जुड़े नियमों के ड्राफ्ट को तैयार करवाने की कोशिश हो रही है. इसके लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन भी किया जा चुका है. हालांकि इससे पहले 9 सदस्य समिति बनाई गई थी, जिसे अब संशोधित करते हुए पांच सदस्यीय किया गया है. अब यह कमेटी UCC के विधेयक के आधार पर नियमों को लेकर ड्राफ्ट तैयार करेगी और इसके बाद विभिन्न नियम कानून के प्रावधान तय किए जाएंगे.
शत्रुघ्न सिंह नई समिति के अध्यक्ष:धामी सरकार द्वारा जिस पांच सदस्य समिति को यह जिम्मेदारी दी गई है, उसकी अध्यक्षता की जिम्मेदारी पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह को दी गई है. इसके अलावा इस समिति में दून विश्वविद्यालय की प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल और स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा को सदस्य बनाया गया है, जबकि सामाजिक कार्यकर्ता मनु गौड़ भी इसके सदस्य बनाए गए हैं.