जयपुर:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से संसद में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए बयान के बाद देशभर में बवाल मचा हुआ है. कांग्रेस जहां दिल्ली से लेकर सभी राज्यों में विरोध-प्रदर्शन कर रही है तो वहीं अब अमित शाह के बचाव में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर पलटवार किया. इसी कड़ी में राजस्थान में भी मंगलवार को पार्टी मुख्यालय पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मीडिया के जरिए कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया.
सीएम भजनलाल ने कहा कि विपक्ष अपनी भूमिका निभाने में फेल हो गया, इसलिए बाबा साहब के नाम पर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन देश की जनता सब समझ गई है. वह उनके भ्रम में आने वाली नहीं. बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जिसने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का सम्मान किया है. बीजेपी दलितों और वंचितों को आगे बढ़ाती है, जबकि कांग्रेस ने हमेशा दलितों और वंचितों का अपमान किया. कांग्रेस हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति करती है. बाबा साहब देश के महानायक हैं. कांग्रेस उनका राजनीतिक उपयोग कर रही है.
कांग्रेस से पूछे ये सवाल : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा बाबा साहब के अंतोदय को लेकर चलती है, कांग्रेस ने तो सिर्फ बाबा साहब का मजाक उड़ाया. पहले कानून मंत्री होने के बावजूद उनसे इस्तीफा लिया गया. 1952 कांग्रेस ने उन्हें टिकट क्यों नहीं दिया ? बाबा साहब चुनाव लड़े तो उनका विरोध क्यों किया ? बाबा साहब को तो सदन तक में नहीं जाने दिया जाता था ? देश की जनता आज इन सब बातों का जवाब चाहती है. सीएम ने कहा कि कांग्रेस को आज उन सब बातों को सार्वजनिक करना होगा. देश की जनता जानना चाहती है कि जिन बाबा साहब के नाम पर कांग्रेस ने इतने सालों तक राजनीतिक लाभ लिया, उनके लिए उन्होंने क्या किया. बाबा साहब को कांग्रेस ने इतने सालों के राज करने के बाद भी भारत रत्न क्यों नहीं दिया ? मुख्यमंत्री ने पूछा कि बाबा साहब का एक भी स्मारक नहीं है. कांग्रेस ने बाबा साहब की स्मारक क्यों नही बनवाई ? पंच तीर्थ कांग्रेस ने नहीं बनवाया. बाबा साहब को जो भी सम्मान मिला वो भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा दिया गया.