अंबाला:अंबाला नगर निगम की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है. नगर परिषद की टीम ने सरकारी जगह पर बने एक मंदिर और सड़क पर बने दरगाह को शांतिपूर्ण तरीके से धवस्त कर दिया. इस दौरान मौके पर प्रशासन की टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही. टीम ने पहले मंदिर फिर मजार पर बुलडोजर चलाया. इस पूरे कार्य को निगम की टीम ने शांतिपूर्ण तरीके से करवाया.
मंदिर और दरगाह पर चला बुलडोजर: दरअसल अंबाला में शनिवार सुबह से ही नगर परिषद की टीम एक्टिव मोड में है. टीम ने दल-बल के साथ के मिल कर ऑपरेशन क्लीन अवैध अतिक्रमण चलाते हुए सबसे पहले मंदिर पर बुलडोजर चलाया. उसके बाद सड़क पर ही बने एक दरगाह पर भी बुलडोजर चलाया. इस ऑपरेशन में जहां नगर परिषद के अधिकारी सहित टीम मौजूद रही. वही, कोई अप्रिय घटना न घटे, इसलिए मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा. इस कारण सभी अतिक्रमण को शांतिपूर्वक तरीके से हटाया गया.
शांतिपूर्ण तरीके से की गई कार्रवाई: इस बारे में नगर परिषद कार्यकारी अभियंता रवींद्र कुमार ने कहा, "अवैध अतिक्रमण अंबाला में काफी बढ़ गया था. सुबह से ही कारवाई की जा रही है. पहले एक मंदिर, जो कि सरकारी जगह पर बना हुआ था. कोर्ट के आदेश के अनुसार उसे इसी माह हटाने का आदेश था. ये मंदिर सड़क और नाले के मध्य आ रहा था, इसको हटाने को लेकर मंदिर में रह रहे पुजारी को कई बार नोटिस भेजे गए, लेकिन इन्होंने ये नहीं हटाया. फिर कोर्ट के आदेश के बाद इस मंदिर को हटाया गया. मंदिर में जितनी भी मूर्तियां थी, उन्हें हटाकर लोगों द्वारा कुछ दूरी बनाए गए मंदिर में रखवा दिया गया."