ETV Bharat / state

दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, झगड़ा सुलझाने की कोशिश की तो चाकू से गोदा - YOUTH MURDER IN KARNAL

Youth Murder In Karnal: करनाल में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. सन्नी को दो गुटों का झगड़ा सुलझवाना महंगा पड़ गया.

Youth Murder In Karnal
Youth Murder In Karnal (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 2, 2024, 12:56 PM IST

Updated : Nov 2, 2024, 2:17 PM IST

करनाल: तरावड़ी कस्बे में युवक की चाकू से गोदकर हत्या का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक करनाल के तरावड़ी के ताखाना गांव में युवक की छाती में चाकू मार कर निर्मम हत्या कर दी गई. युवक दिवाली के अवसर पर अपने रिश्तेदारी में गया हुआ था. जहां पर गांव के ही अन्य युवकों के साथ उसकी कहासुनी हो गई. जिसके बाद गांव के युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया.

करनाल में युवक की हत्या: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार तरावड़ी के दया नगर के रहने वाले 28 वर्षीय सन्नी नाम के युवक के पास देर रात किसी रिश्तेदार का फोन आया. जो ताखाना गांव का रहने वाला है. फोन आते ही सन्नी रिश्तेदार के घर पहुंच गया.

तरावड़ी थाना जांच अधिकारी सुखविंदर सिंह ने पूरे मामले की जानकारी दी. (Etv Bharat)

रिश्तेदार के घर गया था सन्नी: सन्नी को फोन करने वाला उसका रिश्तेदार घर पर नहीं मिलता. जब सन्नी ने अपने रिश्तेदार को फोन किया तो उसने सन्नी को गांव में ही किसी दूसरी जगह पर बुलाया. वहां सन्नी की गांव के ही कुछ लोगों के साथ कहासुनी हो गई. जिसके बाद गांव के युवक सन्नी पर चाकू से हमला कर दिया. आनन-फानन में घायल सन्नी को तरावड़ी सामुदायिक केंद्र में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया.

दो गुटों का झगड़ा सुलझवाना पड़ा महंगा: मृतक युवक के परिजन दीपक ने बताया कि कुछ लोगों की वहां पर लड़ाई हो रखी थी और वो उनका बीच बचाव कर रहा था. जिसके चलते उसके ऊपर वार कर दिया गया. जिसमें उसकी मौत हुई है. मृतक युवक मार्केट कमेटी में ड्राइवर के तौर पर नौकरी कर रहा था. उसके पास दो बच्चे हैं. सन्नी के परिजन पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

पुलिस ने दर्ज किया मामला: तरावड़ी थाना जांच अधिकारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली थी कि युवक की चाकू लगने से मौत हो गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. परिजनों के बयान दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. जांच में जो भी सामने आएगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- घर के बाहर खेल रहा था मासूम, अचानक हो गया गायब, घंटों बाद मिला शव, सदमे में परिवार

ये भी पढ़ें- विदेशों में अवैध रूप से धन ट्रांसफर करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, हरियाणा पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

करनाल: तरावड़ी कस्बे में युवक की चाकू से गोदकर हत्या का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक करनाल के तरावड़ी के ताखाना गांव में युवक की छाती में चाकू मार कर निर्मम हत्या कर दी गई. युवक दिवाली के अवसर पर अपने रिश्तेदारी में गया हुआ था. जहां पर गांव के ही अन्य युवकों के साथ उसकी कहासुनी हो गई. जिसके बाद गांव के युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया.

करनाल में युवक की हत्या: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार तरावड़ी के दया नगर के रहने वाले 28 वर्षीय सन्नी नाम के युवक के पास देर रात किसी रिश्तेदार का फोन आया. जो ताखाना गांव का रहने वाला है. फोन आते ही सन्नी रिश्तेदार के घर पहुंच गया.

तरावड़ी थाना जांच अधिकारी सुखविंदर सिंह ने पूरे मामले की जानकारी दी. (Etv Bharat)

रिश्तेदार के घर गया था सन्नी: सन्नी को फोन करने वाला उसका रिश्तेदार घर पर नहीं मिलता. जब सन्नी ने अपने रिश्तेदार को फोन किया तो उसने सन्नी को गांव में ही किसी दूसरी जगह पर बुलाया. वहां सन्नी की गांव के ही कुछ लोगों के साथ कहासुनी हो गई. जिसके बाद गांव के युवक सन्नी पर चाकू से हमला कर दिया. आनन-फानन में घायल सन्नी को तरावड़ी सामुदायिक केंद्र में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया.

दो गुटों का झगड़ा सुलझवाना पड़ा महंगा: मृतक युवक के परिजन दीपक ने बताया कि कुछ लोगों की वहां पर लड़ाई हो रखी थी और वो उनका बीच बचाव कर रहा था. जिसके चलते उसके ऊपर वार कर दिया गया. जिसमें उसकी मौत हुई है. मृतक युवक मार्केट कमेटी में ड्राइवर के तौर पर नौकरी कर रहा था. उसके पास दो बच्चे हैं. सन्नी के परिजन पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

पुलिस ने दर्ज किया मामला: तरावड़ी थाना जांच अधिकारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली थी कि युवक की चाकू लगने से मौत हो गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. परिजनों के बयान दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. जांच में जो भी सामने आएगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- घर के बाहर खेल रहा था मासूम, अचानक हो गया गायब, घंटों बाद मिला शव, सदमे में परिवार

ये भी पढ़ें- विदेशों में अवैध रूप से धन ट्रांसफर करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, हरियाणा पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Last Updated : Nov 2, 2024, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.