हिसार: हिसार जिले के सेक्टर 14 में सीवरेज की मरम्मत के दौरान दबने से मजदूर दीपक की मौत हो गई थी. दीपक की मौत के 5 दिन बीत चुके हैं. हालांकि अब तक दीपक के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है. दीपक के परिजन नागरिक अस्पताल परिसर में धरने पर बैठे हुए हैं. परिजन और अन्य संगठन के लोग परिवार के सदस्य को एक नौकरी और आर्थिक मदद देने की मांग पर डटे हुए है. परिजनों का कहना है कि मांग पूरी होने के साथ-साथ दोषियों की जब तक गिरफ्तारी नहीं होती, हम ऐसे ही धरने पर बैठे रहेंगे.
पांचवें दिन भी धरने पर बैठे परिजन: जानकारी के मुताबिक दीपक के परिजन आज पांचवें दिन भी शव लेकर धरने पर बैठे हैं. परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही परिवार के एक सदस्य की नौकरी और मुआवजे की मांग कर रहे हैं. ये हर दिन अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ रहे हैं.
ठेकेदार बनाते थे दबाव: मृतक की पत्नी प्रियंका ने बताया था कि उसका पति उस दिन दीपक काम पर नहीं जाना चाहता था. वो बीमार भी था. इसके बावजूद ठेकेदार प्रदीप दबाव बनाकर उसे काम पर ले गया था. परजिनों का आरोप है कि घटना के बाद उन्हें समय पर सूचित भी नहीं किया गया.
लापरवाही का मुकदमा दर्ज: पुलिस ने ठेकेदार प्रदीप, रवि, साहिल, सन्नी, प्रवीण, के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया था. आरोप है कि सीवर लाइन बिछाने के दौरान बिना किसी सेफ्टी बेल्ट और प्रबंधों के पद्रंह फीट गहरे गढ्डे में दीपक को उतारा गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. दीपक की मौत 28 अक्टूबर को सीवरेज की मरम्मत के दौरान हुई. फिलहाल मृतक के परिजन अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं.
ये भी पढ़ें:कौन है सुनील कपूर? जो जींद यौन शौषण मामले में खोलेगा राज