विशाखापत्तनम: इस्पात क्षेत्र की दिग्गज कंपनी आर्सेलर मित्तल (ArcelorMittal) और जापान की निप्पॉन स्टील्स ने एक साथ मिलकर विशाखापत्तनम में अनाकापल्ली के नजदीक इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट स्थापित करने का निर्णय लिया है. आर्सेलर इस्पात संयंत्र के पहले चरण के निर्माण कार्य में 70 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी. जिसको लेकर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू शनिवार को आर्सेलर कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे.
बता दें कि, स्टील प्लांट के निर्माण की आधारशिला जनवरी 2025 में रखी जाएगी. उद्योग के लिए आवश्यक भूमि के आवंटन पर सरकार पहले ही निर्णय ले चुकी है. अनाकापल्ली के निकट बल्क ड्रग पार्क का निर्माण किया जाएगा. सरकार ने विशाखा-चेन्नई औद्योगिक गलियारे के तहत नक्कापल्ली पार्क की स्थापना के लिए प्रस्तावित भूमि को इस्पात उद्योग के लिए आवंटित करने का निर्णय लिया है.
आईएसपी का पहला चरण पूरा होने पर करीब 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. उद्योग विभाग के अधिकारियों का दावा है कि संबंधित उद्योगों से बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा होगा. आर्सेलर ने पड़ोसी राज्य में निवेश करने का लगभग निर्णय ले लिया है. वहां की सरकार से परामर्श की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है.
इस चरण में सरकार ने संगठन के प्रतिनिधियों से परामर्श शुरू कर दिया है. उद्योग विभाग और एपीआईआईसी के अधिकारियों की टीम ने यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई कि, कंपनी के प्रतिनिधि सीधे सीएम से मिलें. सरकार ने कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ प्रोत्साहनों पर विस्तार से चर्चा की. एक महीने के भीतर, सीएम ने कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ सीधी बैठक की. अधिकारियों ने हर दो दिन में कंपनी के साथ बातचीत की. सरकार द्वारा दिए गए प्रोत्साहन को देखते हुए आर्सेलर ने राज्य में निवेश करने पर सहमति जताई.
ये भी पढ़ें: Deepam 2.0: आंध्र प्रदेश में मुफ्त गैस सिलेंडर योजना शुरू, सीएम चंद्रबाबू ने खुद चूल्हा जलाकर चाय बनाई