नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर रवि बोपारा ने इतिहास रच दिया है. वह एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले दुनिया के 11वें खिलाड़ी बन गए हैं. 39 साल के इस ऑलराउंडर ने हांगकांग इंटरनेशनल सिक्सेस टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ यह खास सफलता हासिल की है. भारतीय टीम की ओर से पारी का चौथा ओवर पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने डाला, जिसमें रवि बोपारा काफी आक्रामक नजर आए. उन्होंने पहली 5 गेंदों पर 5 बेहतरीन छक्के लगाए. फिर उथप्पा की अगली गेंद वाइड हो गई. इसके बाद आखिरी गेंद पर भी बोपारा ने गगनचुंबी छक्का जड़कर इतिहास के पन्ने में अपना नाम दर्ज करा लिया.
रवि बोपारा ने सिर्फ 14 गेंदों में बनाए 53 रन
इस मैच के दौरान रवि बोपारा भारत के खिलाफ काफी आक्रामक दिखे. टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने केवल 14 गेंदों का सामना किया. इस बीच वह 378.57 की स्ट्राइक रेट से 53 रन (रिटायर्ड हर्ट) बनाने में सफल रहे. इसमें उन्होंने 8 बेहतरीन छक्के लगाए. बोपारा के अलावा पूर्व इंग्लिश ऑलराउंडर समित पटेल ने भी भारत के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने ओपनिंग करते हुए कुल 18 गेंदों का सामना किया. इस बीच उन्होंने 283.33 के स्ट्राइक रेट से 51 रन (रिटायर्ड हर्ट) का योगदान दिया. पटेल ने अपनी इस बेहतरीन पारी में 4 चौके और 5 छक्के लगाए.
रॉबिन उथप्पा 1 ओवर में 37 रन
कप्तान रॉबिन उथप्पा भारत की ओर से सबसे महंगे गेंदबाज बने. उन्होंने टीम के लिए सिर्फ 1 ओवर गेंदबाजी की. इस बीच 37.00 की इकोनॉमी से 37 रन दिए. इसमें उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.
#Indian Captain #RobinUthappa has been hit for 6 sixes in an over by #RaviBopara of England #HongKongSixes #CricketTwitter #India #세븐틴_탈하이브 #ต้าห์อู๋ออฟโรด #धनवान_बनाने_वाला_भगवान pic.twitter.com/9tOzCeL5sS
— Ramzan Dildar (@Ramxiiiii) November 2, 2024
इंग्लैंड की 15 रनों से जीत
मैच के नतीजे की बात करें तो इंग्लैंड की टीम 15 रनों से जीत हासिल करने में सफल रही. मोंग कोक में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम ने 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 6 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 105 रन ही बना सकी. टीम के लिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव ने सिर्फ 15 गेंदों पर 48 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.
Another win for England as they emerge victorious against India by 15 runs! 🏴#HongKong #AsiasWorldCity #Cricket #ItsRainingSixes pic.twitter.com/T9srl6lB5u
— Hong Kong Sixes (@HongKongSixes) November 2, 2024
1 ओवर में 6 छक्के लगाने वाले दुनिया भर के खिलाड़ियों की सूची
- सर गैरी सोबर्स
- रवि शास्त्री
- हर्शेल गिब्स
- युवराज सिंह
- रॉस व्हाइटली
- हज़रतुल्लाह ज़ज़ई
- लियो कार्टर
- कीरोन पोलार्ड
- थिसार परेरा
- जसकरण मल्होत्रा
- ऋतुराज गायकवाड़
- रवि बोपारा