ETV Bharat / entertainment

शाहरुख खान से मिलने की चाहत में 95वें दिनों से मन्नत के बाहर पड़ा है ये फैन, क्या आज हो पाएगा 'किंग खान' का दीदार? - SHAH RUKH KHAN BIRTHDAY

95वें दिनों से शाहरुख का एक फैन मन्नत के बाहर एक्टर से मिलने की चाहत में पड़ा है. आज बर्थडे पर उसका सपना पूरा होगा?

Shah Rukh Khan Birthday
शाहरुख खान बर्थडे (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 2, 2024, 4:06 PM IST

मुंबई : शाहरुख खान के फैंस आज उनका 59वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. हर साल की तरह इस साल भी शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस मन्नत के बाहर उनका इंतजार कर रहे हैं. शाहरुख खान हर साल की तरह क्या इस साल भी अपने फैंस को अपनी एक झलक का तोहफा देंगे?. फैंस की भीड़ में शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर उनका एक ऐसा डाई हार्ड फैन भी बैठा है, जो पिछले तीन महीने से शाहरुख खान का इंतजार कर रहा है. झारखंड से आए शाहरुख खान के इस फैन को मन्नत के बाहर बैठे-बैठे 95वें दिन हो गए हैं.

95 वे दिन से मन्नत के बाहर पड़ा है फैन

शाहरुख खान के इस फैन का नाम मोहम्मद अंसारी है, जो शाहरुख खान से मिलने के लिए 95 दिनों से मन्नत के बाहर एक्टर से मिलने की दुआ कर रहे हैं, लेकिन इस फैन को अभी तक शाहरुख खान का दीदार नहीं हो पाया है. मोहम्मद अंसानी ने बताया है कि वह अपना सब काम धंधा छोड़कर बस शाहरुख खान से मिलने आए हैं. अंसारी का कहना है, शाहरुख खान मेरे फेवरेट हीरो हैं, मैं मरने से पहले उनसे मिलना चाहता हूं, शाहरुख से मिलना मेरी लाइफ की सबसे बड़ी जीत है, पिछले 95 दिनों से मेरा काम धंधा बंद है'.

क्या आज हो पाएगा किंग खान का दीदार?

बता दें, शाहरुख खान के चाहने वाले देश और विदेश दोनों में हैं. शाहरुख खान के घर मन्नत के बार उनके फैंस का जत्था लगा रहता है. कई फैंस मन्नत के बाहर लगी नेम प्लेट के पास फोटो क्लिक कर चल जाते हैं. वहीं, शाहरुख खान हर साल अपने बर्थडे पर अपने घर से फैंस को अपनी झलक दिखाते हैं, लेकिन क्या इस बार भी फैंस का यह सपना पूरा होगा या नहीं, यह तो रात तक ही पता चल पाएगा.

ये भी पढे़ं :

शाहरुख खान के बर्थडे पर सुशांत सिंह राजपूत को याद कर रहे फैंस, फराह खान के पोस्ट से मची खलबली

शाहरुख खान के बर्थडे पर 'फौजी 2' का जोश से भरा ट्रेलर रिलीज, कब और कहां देखें शो

इन 7 फिल्मों में 'एनिमल' से भी खतरनाक विलेन बने थे शाहरुख खान, दर्शकों की भी कांप उठी थी रूह

मुंबई : शाहरुख खान के फैंस आज उनका 59वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. हर साल की तरह इस साल भी शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस मन्नत के बाहर उनका इंतजार कर रहे हैं. शाहरुख खान हर साल की तरह क्या इस साल भी अपने फैंस को अपनी एक झलक का तोहफा देंगे?. फैंस की भीड़ में शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर उनका एक ऐसा डाई हार्ड फैन भी बैठा है, जो पिछले तीन महीने से शाहरुख खान का इंतजार कर रहा है. झारखंड से आए शाहरुख खान के इस फैन को मन्नत के बाहर बैठे-बैठे 95वें दिन हो गए हैं.

95 वे दिन से मन्नत के बाहर पड़ा है फैन

शाहरुख खान के इस फैन का नाम मोहम्मद अंसारी है, जो शाहरुख खान से मिलने के लिए 95 दिनों से मन्नत के बाहर एक्टर से मिलने की दुआ कर रहे हैं, लेकिन इस फैन को अभी तक शाहरुख खान का दीदार नहीं हो पाया है. मोहम्मद अंसानी ने बताया है कि वह अपना सब काम धंधा छोड़कर बस शाहरुख खान से मिलने आए हैं. अंसारी का कहना है, शाहरुख खान मेरे फेवरेट हीरो हैं, मैं मरने से पहले उनसे मिलना चाहता हूं, शाहरुख से मिलना मेरी लाइफ की सबसे बड़ी जीत है, पिछले 95 दिनों से मेरा काम धंधा बंद है'.

क्या आज हो पाएगा किंग खान का दीदार?

बता दें, शाहरुख खान के चाहने वाले देश और विदेश दोनों में हैं. शाहरुख खान के घर मन्नत के बार उनके फैंस का जत्था लगा रहता है. कई फैंस मन्नत के बाहर लगी नेम प्लेट के पास फोटो क्लिक कर चल जाते हैं. वहीं, शाहरुख खान हर साल अपने बर्थडे पर अपने घर से फैंस को अपनी झलक दिखाते हैं, लेकिन क्या इस बार भी फैंस का यह सपना पूरा होगा या नहीं, यह तो रात तक ही पता चल पाएगा.

ये भी पढे़ं :

शाहरुख खान के बर्थडे पर सुशांत सिंह राजपूत को याद कर रहे फैंस, फराह खान के पोस्ट से मची खलबली

शाहरुख खान के बर्थडे पर 'फौजी 2' का जोश से भरा ट्रेलर रिलीज, कब और कहां देखें शो

इन 7 फिल्मों में 'एनिमल' से भी खतरनाक विलेन बने थे शाहरुख खान, दर्शकों की भी कांप उठी थी रूह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.