मेरठ : मेरठ खरखोदा पुलिस ने कार में चल रही एक अवैध तमंचा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से कई तमंचे व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ऑर्डर मिलने पर वह चलती कार में तमंचे तैयार कर देते थे. इसके बाद डिमांड आने पर सप्लाई सप्लाई करते थे.
खरखौदा थाना प्रभारी अशोक कुमार के अनुसार बुधवार शाम हापुड़-किठौर मार्ग पर पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस को किठौर की ओर से आ रही दिल्ली नंबर की एक कार आती दिखाई दी. इसे रोकने का प्रयास किया गया तो चालक ने कार की स्पीड तेज कर दी.
इसके बाद पुलिस टीम ने पीछा करके गांव अतराड़ा में आईएम इंटर कॉलेज के सामने कार को घेर लिया. तलाशी के दौरान पुलिस ने कार से तीन तमंचे 315 बोर बने हुए, एक तमंचा अधबना, एक तमंचा 32 बोर का बना हुआ व कई कारतूस सहित शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए.