ETV Bharat / state

मिल्कीपुर उपचुनावः सपा प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव आयोग से की 3 पुलिस अफसरों को हटाने की मांग - SHYAM LAL PAL

सपा सांसद का आरोप, चुनाव को प्रभावित करने के लिए सरकार करा रही सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज.

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 19, 2025, 1:42 PM IST

अयोध्या: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा हैं. उन्होंने अपने पत्र में 273 मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव क्षेत्र में पुलिस थाना इनायतनगर, थाना कुमारगंज, थाना खण्डासा के पुलिस अफसरों को तत्काल हटाए जाने की मांग की है. आरोप लगाया है कि पार्टी के निर्दोश पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, ग्राम प्रधानों पर दर्ज झूठे मामले दर्ज किए गए है.

वहीं, मिल्कीपुर चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने भाजपा और अयोध्या जनपद में तैनात अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सपा सांसद अवधेश प्रसाद पूर्व मंत्री पवन पांडे पूर्व विधायक रुश्दी मियां ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर अयोध्या जनपद के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया है. सपा नेताओं ने कहा कि मिल्कीपुर चुनाव में बीजेपी हार रही है तो सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है.

मिल्कीपुर के थाना खंडासा, थाना इनायतनगर व थाना कुमारगंज में 10 सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब बीजेपी हार रही है तब अब मिल्कीपुर क्षेत्र में सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है, सरकार के दबाव में अयोध्या के अधिकारी काम कर रहे हैं.

सपा नेताओं ने कहा कि भाजपा ने ऐसे नेता को प्रत्याशी के रूप में उतारा है. जिसको जनता जानती ही नहीं है तो उसमें सपा का क्या दोष है. अब मिल्कीपुर की जनता अजीत प्रसाद को विधायक बनाने जा रही है तो भाजपा को दर्द हो रहा है. ऐसे में भाजपा सरकार अयोध्या के अधिकारियों पर दबाव बनाकर सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है. थाने के दरोगा सपा कार्यकर्ताओं को सुबह बुलाते हैं और शाम को छोड़ते हैं.

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि सरकारे बदलती रहती है. हमारी भी सरकार थी हमने भी चुनाव लड़ा है. हमने पूर्ण रूप से आचार संहिता का पालन किया है. यह लोकतंत्र के मंदिर का चुनाव है, जो निष्पक्ष होना चाहिए, लेकिन इस चुनाव को प्रभावित करने के लिए सरकार कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कर रही है.

यह भी पढ़ें: सुल्तानपुर पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष; बोले- मिल्कीपुर सीट पर चुनाव हार रही भाजपा

अयोध्या: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा हैं. उन्होंने अपने पत्र में 273 मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव क्षेत्र में पुलिस थाना इनायतनगर, थाना कुमारगंज, थाना खण्डासा के पुलिस अफसरों को तत्काल हटाए जाने की मांग की है. आरोप लगाया है कि पार्टी के निर्दोश पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, ग्राम प्रधानों पर दर्ज झूठे मामले दर्ज किए गए है.

वहीं, मिल्कीपुर चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने भाजपा और अयोध्या जनपद में तैनात अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सपा सांसद अवधेश प्रसाद पूर्व मंत्री पवन पांडे पूर्व विधायक रुश्दी मियां ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर अयोध्या जनपद के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया है. सपा नेताओं ने कहा कि मिल्कीपुर चुनाव में बीजेपी हार रही है तो सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है.

मिल्कीपुर के थाना खंडासा, थाना इनायतनगर व थाना कुमारगंज में 10 सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब बीजेपी हार रही है तब अब मिल्कीपुर क्षेत्र में सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है, सरकार के दबाव में अयोध्या के अधिकारी काम कर रहे हैं.

सपा नेताओं ने कहा कि भाजपा ने ऐसे नेता को प्रत्याशी के रूप में उतारा है. जिसको जनता जानती ही नहीं है तो उसमें सपा का क्या दोष है. अब मिल्कीपुर की जनता अजीत प्रसाद को विधायक बनाने जा रही है तो भाजपा को दर्द हो रहा है. ऐसे में भाजपा सरकार अयोध्या के अधिकारियों पर दबाव बनाकर सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है. थाने के दरोगा सपा कार्यकर्ताओं को सुबह बुलाते हैं और शाम को छोड़ते हैं.

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि सरकारे बदलती रहती है. हमारी भी सरकार थी हमने भी चुनाव लड़ा है. हमने पूर्ण रूप से आचार संहिता का पालन किया है. यह लोकतंत्र के मंदिर का चुनाव है, जो निष्पक्ष होना चाहिए, लेकिन इस चुनाव को प्रभावित करने के लिए सरकार कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कर रही है.

यह भी पढ़ें: सुल्तानपुर पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष; बोले- मिल्कीपुर सीट पर चुनाव हार रही भाजपा

यह भी पढ़ें: सपा का संभल कूच; लखनऊ से दिल्ली बॉर्डर तक सपाइयों के कदमों पर पुलिस का ब्रेक, बड़े नेता हाउस एरेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.