पलामू: उत्पाद सिपाही दौड़ के दौरान होने वाले मौतों को लेकर विधानसभा में विपक्ष के नेता अमर बाउरी ने राज्य की सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है और उनकी नीतियों पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार युवाओं को मुर्गा और अंडा बेचने की सलाह दे रही थी. युवा नहीं माने तो राज्य सरकार नौकरी की जगह मौत बांटने लगी.
सरकार नौकरी के बदले दे रही मौत: अमर बाउरी
अमर बाउरी पलामू के छतरपुर के कौल के रहने वाले अभ्यर्थी अरुण कुमार के घर पहुंची और उनके परिजनों से मुलाकात की. अरुण कुमार की भी मौत उत्पाद सिपाही दौड़ के दौरान हो गई थी. अमर बाउरी ने बहाली के दौरान होने वाली मौतों को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार बहाली के दौरान हुई मौतों के बाद शवों का पोस्टमार्टम नहीं करवा रही है.
सरकार आंकड़े को छुपाना चाहती है. बहाली के दौरान होने वाली मौतों की जिम्मेदार राज्य सरकार है. राज्य के युवा रोजगार के लिए इतने परेशान है कि इस भादो के महीने में 10 किलोमीटर की दौड़ लगाने के लिए तैयार है. सरकार उन्हें नौकरी की जगह मौत दे रही है. अमर बाउरी ने कहा कि भाजपा सरकार से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करती है. दो वर्ष पहले यह बहाली निकाली गई थी लेकिन दौड़ अभी शुरू हुई है.