झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुर्गा-अंडा नहीं बेचा तो मौत बांटने लगी सरकार, मृत अभ्यर्थियों का पोस्टमार्टम भी नहीं करवा रही: अमर बाउरी - Death in Excise Constable Race - DEATH IN EXCISE CONSTABLE RACE

Excise Constable Recruitment. उत्पाद सिपाही दौड़ में अरुण कुमार की मौत को लेकर अमर कुमार ने झारखंड सरकार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार मृतकों के आंकड़े को छिपाना चाहती है, जिसके चलते मृतकों का पोस्टमार्टम नहीं करवा रही है.

amar-bauri-accused-government-not-conducting-post-mortem-of-dead-candidate
उत्पाद सिपाही दौड़ में मौत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 1, 2024, 6:29 PM IST

पलामू: उत्पाद सिपाही दौड़ के दौरान होने वाले मौतों को लेकर विधानसभा में विपक्ष के नेता अमर बाउरी ने राज्य की सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है और उनकी नीतियों पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार युवाओं को मुर्गा और अंडा बेचने की सलाह दे रही थी. युवा नहीं माने तो राज्य सरकार नौकरी की जगह मौत बांटने लगी.

अमर बाउरी का बयान (ETV BHARAT)

सरकार नौकरी के बदले दे रही मौत: अमर बाउरी

अमर बाउरी पलामू के छतरपुर के कौल के रहने वाले अभ्यर्थी अरुण कुमार के घर पहुंची और उनके परिजनों से मुलाकात की. अरुण कुमार की भी मौत उत्पाद सिपाही दौड़ के दौरान हो गई थी. अमर बाउरी ने बहाली के दौरान होने वाली मौतों को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार बहाली के दौरान हुई मौतों के बाद शवों का पोस्टमार्टम नहीं करवा रही है.

सरकार आंकड़े को छुपाना चाहती है. बहाली के दौरान होने वाली मौतों की जिम्मेदार राज्य सरकार है. राज्य के युवा रोजगार के लिए इतने परेशान है कि इस भादो के महीने में 10 किलोमीटर की दौड़ लगाने के लिए तैयार है. सरकार उन्हें नौकरी की जगह मौत दे रही है. अमर बाउरी ने कहा कि भाजपा सरकार से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करती है. दो वर्ष पहले यह बहाली निकाली गई थी लेकिन दौड़ अभी शुरू हुई है.

घोषणापत्र के लिए मांगा गया सुझाव

अमर बाउरी रविवार को पलामू में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में बुद्धिजीवी एवं अन्य संगठनों के साथ बैठक की. इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र को लेकर सभी से सलाह ली गई. इस दौरान पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम, विधायक भानु प्रताप शाही, कुशवाहा शशि भूषण मेहता, पुष्पा देवी भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री मनोज सिंह , जिला अध्यक्ष अमित तिवारी, पूर्व मेयर अरुणा शंकर समेत भाजपा नेता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:'बबुआ हो बबुआ कइसे रहब हो बबुआ', उत्पाद सिपाही बहाली में गए अरुण की मौत के साथ टूट गए परिवार के सारे सपने

ये भी पढ़ें:उत्पाद सिपाही बहाली: बहाली स्थल के पास दुकानों में छापेमारी! ताकत बढ़ाने वाली दवा अवैध रूप से बेचे जाने की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details