नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलतराम कॉलेज में एडहॉक सहायक प्रोफेसर रही रितु सिंह ने भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन (बीएएसएफ) की डीयू इकाई के अध्यक्ष आशुतोष बौद्ध पर आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा हमला करने का आरोप लगाया है.
डॉ रितु ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि सोमवार शाम छह बजे आरएसएस के गुडों ने एक दलित छात्र नेता आशुतोष पर बेरहमी से हमला किया. वाइस चांसलर और प्रॉक्टर के कहने पर आर्ट फैकल्टी गेट नंबर 4 के बाहर चाकू, डंडे और लाठी से मारपीट करते हुए खौलती हुई गरम चाय उनके मुंह और शरीर पर फेंक दी. एक्स पर शेयर किए गए फोटो और वीडियो में डॉक्टर रितु खौलती हुई चाय से आशुतोष के शरीर पर पड़े छालों और चाकू से लगी चोट भी दिखा रहीं हैं.
रितु ने एक्स पर अपनी अगली पोस्ट में आशुतोष के साथ मारपीट के दौरान कही गई बातें लिखी हैं. रितु ने लिखा कि सविता राय का कुछ नहीं बिगाड़ सकते तुम, अगला नंबर डॉक्टर रितु का है. सविता राय को जानते नहीं तुम रणवीर सिंह की है. ऐसी धमकी दी. साथियों इसी तरह से तमाम अटैक हम पर हो रहे हैं. यह यूनिवर्सिटी दलितों के लिए बिल्कुल भी सुरक्षित जगह नहीं है.
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में डॉ. ऋतु को दौलतराम कालेज से कई आरोप लगाकर निकाल दिया गया था. जिसके खिलाफ उन्होंने कोर्ट में भी मुकदमा दायर कर रखा है. खुद को फिर कालेज में वापस नियुक्त करने को लेकर वह डीयू की आर्ट फैकल्टी के गेट नंबर चार पर लगातार धरना दे रही हैं. 10 जनवरी को दिल्ली पुलिस ने रितु और उनके अन्य साथियों को जबरन धरने से हटा दिया था. उस समय भी उन्होंने डीयू प्रशासन पर धरने को जबरन खत्म कराने का आरोप लगाया था.
घटना के विरोध में प्रदर्शन, पुलिस मुस्तैद