राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांस्टेबल ने ग्रामीण से की ऐसी फरमाइश कि मच गया हंगामा, एसपी बोले- कानूनी कार्रवाई करेंगे - Allegation on Police Constable - ALLEGATION ON POLICE CONSTABLE

राजस्थान के धौलपुर में खाकी को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

Dholpur SP Office
धौलपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 7, 2024, 3:44 PM IST

धौलपुर. जिले में खाकी को कलंकित करने वाला एक मामला सामने आया है. पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल द्वारा गांव के एक व्यक्ति को फोन कर पुलिस के अधिकारियों के लिए महिला की मांग की. इसको लेकर बवाल शुरू हो गया है. कांस्टेबल की ग्रामीण से की गई बातचीत का ऑडियो जिले भर में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा को लिखित में शिकायत पत्र दिया है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है. मामला रविवार का बताया जा रहा है.

दरअसल, पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल रामनरेश ने सदर थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक को फोन किया था और पुलिस के अधिकारियों के लिए महिला की डिमांड रखी थी. जिसके बाद युवक ने इस बात की जानकारी ग्रामीणों को दी. इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश भड़क गया. ग्रामीणों ने लामबंद होकर धौलपुर एसपी को शिकायत पत्र दिया.

पढ़ें :धौलपुर के नए एसपी बोले- अपराध पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता, चार्ज लेते ही सभी पुलिस थानों में किया फेरबदल

पढ़ें :पूर्व विधायक का आरोप, 4 घंटे थाने में बैठे रहे पूर्व मंत्री भाया, ​पुलिस ने नहीं किया मुकदमा दर्ज

कांस्टेबल ने ग्रामीणों से पंचायत में मांगी माफी : मामले को बढ़ता हुआ देख कांस्टेबल रामनरेश उस गांव में पहुंचा और घटना को दबाने के लिए भरी पंचायत में ग्रामीणों से माफी मांगी. उधर ग्रामीणों का आरोप है कि कांस्टेबल पूर्व में भी इस प्रकार की हरकतें कर चुका है. कांस्टेबल शुरू से ही विवादित बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद कांस्टेबल ने अपने मोबाइल को बंद कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details