सहारनपुर : बेहट तहसील के ग्राम पंचायत अलाउदीनपुर बांस के प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों ने मीड डे मील में खराब खाना परोसे जाने का आरोप लगाया है. जिसके बाद मंगलवार को ग्रामीणों ने पूरे मामले की शिकायत एसडीएम बेहट से की है. तहसील मुख्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने विद्यालय में प्रधानाध्यापक व खाना बनाने वाली महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
ग्रामीण इरफान अली व महबूब अली मंगलवार को तहसील मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के लिए बनने वाले मीड डे मील में खराब खाना परोसे जाने का आरोप लगाया है. आरोप है कि खराब खाना खाने से अक्सर बच्चे बीमार हो जाते हैं. उनका आरोप है कि मंगलवार को जब वह विद्यालय गये और बच्चों को खिलाए जाने वाला खाना चेक किया तो चावल में कीडे़, सुरसुरी व दाल में केवल पानी भरा हुआ मिला. मिड डे मिल का खाना खाने से स्कूल के बच्चों की तबियत खराब हो गई है. ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. इस संबंध में ग्रामीणों ने विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक व खाना पकाने वाली महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है. इस मामले में एसडीएम बेहट का कहना है कि मामले में आवश्यक जांच कराकर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.