उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्राॅक्टर पर रैगिंग का आरोप, विरोध में सड़क पर उतरे छात्र - Ragging in Allahabad University

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (Allahabad University) के छात्र ने विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्र का आरोप है कि प्राॅक्टर ने उसकी पैंट उतरवा कर बदसलूकी की. इस बाबत छात्र ने रोते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 29, 2024, 9:59 PM IST

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्राॅक्टर पर गंभीर आरोप. देखें खबर

प्रयागराज:इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्र के साथ अश्लील हरकत का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्र के साथ प्रॉक्टोरियल बोर्ड द्वारा की गई बदसलूकी का वीडियो छात्र ने रोते हुए जारी किया है. वीडियो वायरल होते ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र आक्रोश में आ गए और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर आए. बहरहाल, इस मामले में इलाहाबाद विश्वविद्यालय की ओर से अभी किसी भी तरह का बयान जारी नहीं किया गया है.

इलाहाबाद विश्विद्यालय के छात्र अभिषेक गुप्ता द्वारा सोमवार शाम एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया गया है. वीडियो में छात्र रोते हुए अपनी घटना का जिक्र कर रहा है. इसमें यह आरोप लगाया जा रहा कि इलाहाबाद विश्विद्यालय के प्रॉक्टर अतुल नारायण ने उसे आफिस बुलाकर कपड़े उतरवाए और उसे पीटा गया. साथ ही उसके साथ बदसलूकी की गई. इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रॉक्टर द्वारा छात्र के साथ की गई अभद्रता की जानकारी अन्य छात्रों को हुई तो वे आक्रोशित हो उठे और विश्वविद्यालय परिसर के बाहर सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने लगे और धरने पर बैठ गए.

सड़क पर छात्रों के धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर कर्नलगंज और सिक्योरिटी थाने की पुलिस पहुंच गई और समझाने बुझाने का प्रयास किया. विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन के दोषी प्राॅक्टर पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. किसी तरह पुलिस ने छात्रों को सड़क से हटाया. वहीं, घटना के बाबत विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है और न ही किसी भी तरह का बयान जारी किया गया है. घटना की सच्चाई क्या है, जांच के बाद ही पता चल पाएगा.

यह भी पढ़ें : इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के हॉस्टल में बम बांधते समय हुआ ब्लास्ट, दो छात्र गंभीर रूप से घायल
छात्र की पिटाई का मामला : इलाहाबाद विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज न होने पर आंदोलन करेंगे छात्र संगठन

ABOUT THE AUTHOR

...view details