राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर के सभी न्यायालय अब एकीकृत न्यायालय भवन में 11 नवंबर से होंगे संचालित

जैसलमेर जिला मुख्यालय पर स्थित सभी न्यायालय 11 नवम्बर से तनोट-जोधपुर बाइपास पर नवनिर्मित एकीकृत न्यायालय भवन में संचालित होंगे.

New Building of Jaisalmer court
नवनिर्मित एकीकृत न्यायालय भवन (ETV Bharat Jaisalmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 10, 2024, 10:35 PM IST

जैसलमेर:जिले में शनिवार को जैसलमेर जिला मुख्यालय पर स्थित नवनिर्मित एकीकृत न्यायालय भवन का लोकार्पण राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति मनीन्द्र मोहन श्रीवास्तव ने किया. इसके बाद अब जैसलमेर जिला मुख्यालय पर स्थित सभी न्यायालय 11 नवम्बर से जैसलमेर शहर स्थित लक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी की मुख्य रोड तनोट-जोधपुर बाइपास पर नवनिर्मित एकीकृत न्यायालय भवन में संचालित होंगे.

इसकी जानकारी देते हुए जिला एवं सेशन न्यायाधीश पूरण कुमार शर्मा ने बताया कि सभी अधिवक्ता व संबंधित पक्षकार सोमवार, 11 नवम्बर से लक्ष्मीचंद आवासीय कॉलोनी स्थित नवनिर्मित एकीकृत न्यायालय भवन में अपनी उपस्थित देगें. उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी अधिवक्ताओं को कहा गया है कि वे भी दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में अपने पक्षकारों को भी सूचित करें. जिससे उन्हें किसी तरह की असुवधिा ना हो.

पढ़ें:हाईकोर्ट सीजे ने जैसलमेर में नए न्यायालय भवन का किया लोकार्पण, कहा-त्वरित और निष्पक्ष न्याय देने का करें प्रयास

गौरतलब है कि इससे पहले राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव ने शनिवार को जैसलमेर में जिला एवं सेशन न्यायालय के नए भवन का लोकापर्ण किया था. इस दौरान मुख्य न्यायाधीश ने कहा था कि उन्होंने पिछले 15 सालों में 100 कोर्ट देखे, लेकिन जैसलमेर का नए कोर्ट भवन दिखने के मामले में सबसे सुंदर है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इसमें कई नई सुविधाएं मौजूद हैं, लेकिन और विस्तार की आवश्यकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details