पंचकूला: वायु प्रदूषण के चलते ग्रैप-4 लागू होने के चलते दिल्ली समेत एनसीआर और हरियाणा में कक्षा 1 से पांचवी तक के स्कूलों को बंद करना पड़ा था. लेकिन अब कल सुबह से हरियाणा में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल पहले की तरह खुल जाएंगे. सुबह और शाम, दोनों पालियों में स्कूलों का संचालन पहले की तरह होगा. हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.
ऑनलाइन होने लगी थी पढ़ाई:वायु गुणवत्ता में सुधार होने और मौसम में ठंडक होने के चलते बच्चों के लिए खतरे की स्थिति टल गई है. नतीजतन स्कूली छात्रों की शिक्षा सुचारू रूप से चलती रहे, इसके चलते स्कूलों को दोबारा खोलने का फैसला लिया गया है. हालांकि जिले वार स्कूल बंद होने के बाद बच्चों की कक्षाओं को ऑनलाइन किया गया था. लेकिन अब कक्षा एक से 12वीं तक की सभी कक्षाएं फिजिकली लगेंगी.
एनसीआर में बढ़ा था खतरा:वायु प्रदूषण अधिक बढ़ने के चलते बच्चों और बुजुर्गों के लिए सांस लेने में अधिक परेशानी होने लगी थी. इसी कारण हरियाणा के विभिन्न जिलों में ग्रैप के विभिन्न चरण लागू कर विभिन्न प्रकार की पाबंदियां लगानी पड़ी थी. वायु गुणवत्ता खराब होने का सबसे अधिक प्रभाव एनसीआर में दिल्ली और हरियाणा के 14 जिलों पर पड़ा था. इन जिलों में फरीदाबाद, गुरुग्राम, नूंह, रोहतक, सोनीपत, रेवाड़ी, झज्जर, पानीपत, पलवल, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, जींद और करनाल शामिल हैं.