झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एशिया का सबसे गर्म कुंड सूर्यकुंड मेले की तैयारियां जोरों पर, नीलामी की तैयारियां पूरी - SURYA KUND FAIR

हजारीबाग के बरकट्ठा में एशिया का सबसे गर्म कुंड सूर्यकुण्ड है. यहां 14 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक हर साल मेला लगता है.

PREPARATIONS FOR SURYA KUND FAIR
हजारीबाग में सूर्यकुंड मेले की तैयारियां जोरों पर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 10, 2024, 6:42 PM IST

हजारीबाग:जिले के बरकट्ठा में एशिया का सबसे गर्म कुंड सूर्यकुंड है, जहां हर साल मेला लगता है. मकर संक्रांति के मौके पर यहां पर लगने वाले 18 दिवसीय मेले को लेकर डाक प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसकी जानकारी सीओ श्रावण कुमार झा ने दी. बरकट्ठा सीओ ने बताया कि डाक प्रक्रिया बुधवार सुबह अंचल कार्यालय में होगी. उप विकास आयुक्त के पत्र के निर्देश पर डाक के लिए इश्तेहार निकाला गया था. मेले की डाक प्रक्रिया के लिए खुली प्रक्रिया होगी.

पिछले वर्ष 23 लाख 13 हजार 2 सौ 25 रुपये की बोली लगी थी. इस वर्ष भी वही प्रक्रिया है. अग्रिम राशि के एवज में 15 प्रतिशत की राशि 3 लाख 84 हजार 3 सौ 85 रुपए डाक प्रक्रिया से पहले जमा करना होग. उसके बाद ही कोई भी डाक प्रक्रिया में भाग ले सकता है.

हजारीबाग के बरकट्ठा में सूर्यकुंड मेले की तैयारियां जोरों पर (Etv Bharat)

सीओ ने बताया कि जो अधिकतम बोली लगाएगा उसे ही मेले का ठेका दिया जाएगा. उसी दिन अग्रिम राशि भी जमा करनी होगी. यहां के सूर्यकुंड की विशेषता यह है कि ठंड के मौसम में यहां पानी 87 डिग्री सेल्सियस के तापमान में खौलता है. जबकि अगल बगल के कुंड में ठंडा पानी निकलता है. चर्म रोगियों के लिए वरदान है यह पानी, देश ही नहीं बल्कि विदेशो से भी लोग यहां पहुंचते हैं और ठंड में खौलते हुए पानी का आनंद लेते हैं.

सूर्यकुंड मेला 14 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक लगने वाला एशिया का सबसे गर्म कुंड मेलों में से एक है. मकर सक्रांति के मौके पर 18 दिनों के मेले का आयोजन किया जाता है. झारखंड में यह दूसरा बड़ा मेला लगता है. पहला मेला श्रावणी मेला है जो सावन के महीने में देवघर में लगता है.

ये भी पढ़ें-
हजारीबाग में दूधमटिया मेला को लेकर साइकिल यात्रा, सोमवार को होगा वन महोत्सव

महाकुंभ पर स्पेशल ट्रेनें चलाने की रेलवे की तैयारी, जानें उससे पहले मौसम विभाग से क्यों करेगा परामर्श

गोड्डा में कृषि मेला का आयोजनः मंत्री ने उत्कृष्ट किसानों को किया सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details