हजारीबाग:जिले के बरकट्ठा में एशिया का सबसे गर्म कुंड सूर्यकुंड है, जहां हर साल मेला लगता है. मकर संक्रांति के मौके पर यहां पर लगने वाले 18 दिवसीय मेले को लेकर डाक प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसकी जानकारी सीओ श्रावण कुमार झा ने दी. बरकट्ठा सीओ ने बताया कि डाक प्रक्रिया बुधवार सुबह अंचल कार्यालय में होगी. उप विकास आयुक्त के पत्र के निर्देश पर डाक के लिए इश्तेहार निकाला गया था. मेले की डाक प्रक्रिया के लिए खुली प्रक्रिया होगी.
पिछले वर्ष 23 लाख 13 हजार 2 सौ 25 रुपये की बोली लगी थी. इस वर्ष भी वही प्रक्रिया है. अग्रिम राशि के एवज में 15 प्रतिशत की राशि 3 लाख 84 हजार 3 सौ 85 रुपए डाक प्रक्रिया से पहले जमा करना होग. उसके बाद ही कोई भी डाक प्रक्रिया में भाग ले सकता है.
सीओ ने बताया कि जो अधिकतम बोली लगाएगा उसे ही मेले का ठेका दिया जाएगा. उसी दिन अग्रिम राशि भी जमा करनी होगी. यहां के सूर्यकुंड की विशेषता यह है कि ठंड के मौसम में यहां पानी 87 डिग्री सेल्सियस के तापमान में खौलता है. जबकि अगल बगल के कुंड में ठंडा पानी निकलता है. चर्म रोगियों के लिए वरदान है यह पानी, देश ही नहीं बल्कि विदेशो से भी लोग यहां पहुंचते हैं और ठंड में खौलते हुए पानी का आनंद लेते हैं.