लखनऊ :जगजीवन राम आरपीएफ अकादमी में 12 फरवरी से 16 फरवरी तक रेलवे सुरक्षा बल की तरफ से 67वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट (एआईपीडीएम) का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. रविवार को डीजी आरपीएफ आईपीएस मनोज यादव ने बताया कि ट्रेनों में यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आरपीएफ द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं.
सीसीटीवी से हो रही 8000 कोचों की निगरानी :रविवार को आईपीएस मनोज यादव ने एआईपीडीएम के तत्वावधान में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बताया कि ट्रेनों में यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. इसे लेकर आरपीएफ की ओर से कई कदम उठाए गए हैं. निर्भया योजना के तहत, 8000 कोचों को सीसीटीवी निगरानी के तहत कवर किया गया है. निकट भविष्य में 10,000 कोचों को और कवर करने की उम्मीद है. यात्रियों के सुरक्षित सफर के लिए अन्य विभागों से भी समन्वय स्थापित किया जाता है. एस्कॉर्ट भी प्रदान किया जाता है.