हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बादल फटने और बाढ़ के बाद आनी और निरमंड में आज सभी शिक्षण संस्थान बंद - School and Colleges Closed

School and College Closed in Anni and Nirmand: कुल्लू जिले के आनी और निरमंड उपमंडल में भारी बारिश के चलते बाढ़ आ गई है. जिससे रास्ते टूट गए हैं. ऐसे में दोनों ही उपमंडल में आज सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे.

School and College Closed in Anni and Nirmand
आनी और निरमंड में 1 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थान बंद (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 1, 2024, 9:59 AM IST

Updated : Aug 1, 2024, 10:14 AM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के कई क्षेत्रों समेत आनी और निरमंड में बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं. ऐसे मेंआनी और निरमंड उपमंडल के तहत आने वाले तमाम शिक्षण संस्थान 1 अगस्त 2024 को बंद रहेंगे. बीती रात हुई भारी बारिश के कारण निरमंड उपमंडल में विभिन्न स्थानों पर बाढ़ आने सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. वहीं, आनी उपमंडल में भी कई सड़क मार्गों के बंद होने के कारण प्रशासन द्वारा ये फैसला लिया गया है.

प्रशासन की जनता से अपील

एसडीएम आनी नरेश वर्मा और एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने बतााय कि एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया गया है. उन्होंने आम लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि भारी बारिश के समय नदी नालों से दूर रहें. अनावश्यक सफर न करें. लैंडस्लाइड संभावित वाले क्षेत्रों में न जाएं.

प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

एसडीएम आनी नरेश वर्मा का कहना है कि बंद सड़क मार्गों को खोलने का कार्य जारी कर दिया गया है. वहीं, एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह का कहना है कि उपमंडल में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य सुबह से जारी है. प्रशासन आम लोगों की हरसंभव सहायता के लिए तत्पर है.

कुल्लू में फटा बादल

बता दें कि कुल्लू जिले में बीती रात हुई भारी बारिश के चलते जगह-जगह बादल फटने के मामले सामने आए हैं. मणिकर्ण के मलाणा में बादल फट गया. निरमंड इलाके में भी बादल फटने से करीब 10 घर फ्लैश फ्लड में बह गए. वहीं, कई लोगों के लापता होने की भी सूचना है. भारी बारिश के चलते पलचान में ब्यास नदी में बाढ़ आ गई है. जिले में जगह-जगह बारिश-बाढ़ के चलते सड़कें टूट गई हैं और नदी-नालों का जलस्तर भी बहुत ज्यादा बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें:मणिकर्ण में फटा बादल, मलाणा डैम क्षतिग्रस्त, ब्यास नदी में बाढ़, निरमंड में कई लोग लापता, कुल्लू में भारी तबाही

Last Updated : Aug 1, 2024, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details