''पीएम मोदी ने खोली झूठ की दुकान, पहले चरण में ही बीजेपी हारी, अब जनता को बरगलाकर जीतने की कोशिश'' : अलका लांबा - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का धुंआधार प्रचार जारी है.इसी कड़ी में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा छत्तीसगढ़ पहुंची.अलका लांबा ने अपने दौरे में पीएम मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. Lok Sabha Election 2024
दुर्ग :कांग्रेस की स्टार प्रचारक और महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी राजेंद्र साहू के पक्ष में चुनावी सभा ली.इस दौरान अलका लांबा ने पीएम प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा.अलका लांबा ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद वोटिंग का प्रतिशत गिरा है.जो रिपोर्ट सामने आई है उसमें पिछली बार के मुकाबले 90 लाख वोट कम पड़े हैं.ऐसे में यही चीज सामने आ रही है कि बीजेपी का जो कैडर वोट है वो वोट डालने के लिए नहीं गया.यानी बीजेपी के लोग ही अपने ही सरकार की नीतियों से नाराज हैं.
प्रधानमंत्री से मांगा है हमने समय :अलका लांबा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की योजनाएं फेल हैं. नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को कई सपने दिखाएं लेकिन एक भी सपना पूरा नहीं हुआ. मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री से मिलने के लिए समय मांगा है, ताकि कांग्रेस का न्याय पत्र हम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समझाकर पढ़ा सके.
'' कांग्रेस के न्याय पत्र को लेकर देश के प्रधानमंत्री लोगों को बरगला रहे हैं, कि हम मुसलमान को संपत्तियां दे देंगे. हम उन्हें बताना चाहते हैं कि 70 सालों तक कांग्रेस ने राज किया, इतने सालों में तो हमने मुसलमान को किसी की कोई संपत्तियां नहीं दी. हम कई योजनाओं को मोदी को समझाना चाहते हैं. बीजेपी 400 सीट इसलिए मांग रही है, क्योंकि आरएसएस और बीजेपी संविधान को बदलना चाहते हैं. उनकी सोच वन नेशन नो इलेक्शन की है.'' अलका लांबा, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला कांग्रेस
आरएसएस और बीजेपी बदलना चाहते हैं संविधान : बीजेपी और आरएसएस संविधान बदलकर केवल अपने एजेंट को जनता पर थोपना चाहते हैं. देश में 10 साल अन्याय और तानाशाही का काल रहा. बंद कमरे में बीजेपी ने घोषणा पत्र बनाया. कांग्रेस की घोषणा पत्र 10,000 किलोमीटर की यात्रा से निकली. महिला, किसान, युवा, मजदूर सबकी सुनकर घोषणा पत्र तैयार किया गया है. कांग्रेस 5 न्याय, 25 गारंटी पर चुनाव लड़ रही है. प्रधानमंत्री की हिम्मत नहीं कि इन मुद्दों पर बात कर सकें. इसलिए झूठ से जनता को भ्रमित कर रहे.