कोरबा: दिल्ली विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. वर्तमान में यहां आम आदमी पार्टी की सरकार है. कांग्रेस पार्टी यहां दम खम से चुनाव लड़ने वाली है. जिसके लिए कद्दावर नेताओं को अलग अलग तरह की जिम्मेदारी दी जा रही है. छत्तीसगढ़ के कांग्रेस शासन काल में राजस्व मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री और कोरबा के पूर्व विधायक जयसिंह अग्रवाल को विधानसभा चुनाव के लिए ऑब्जर्वर बनाया गया है. इस संबंध में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने पत्र जारी किया है.
वजीरपुर विधानसभा की जिम्मेदारी: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को दिल्ली विधानसभा चुनाव में वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर) बनाया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की तरफ से इस संबंध में एक पत्र भी जारी किया गया है.
राहुल, खड़गे का जताया आभार: जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, संगठन मंत्री केसी रेणुगोपाल और छत्तीसगढ़ प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने यह जिम्मेदारी सौंपी है.
मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र में हमारे प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो सके-जयसिंह अग्रवाल, पूर्व मंत्री
दिल्ली दौरे पर जयसिंह अग्रवाल: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अभी से मेहनत करना शुरू कर दिया है. यही वजह है कि जयसिंह अग्रवाल को इस क्षेत्र की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. जयसिंह अग्रवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवारों को जिताने का प्रमुख लक्ष्य लेकर दिल्ली प्रवास दौरे पर हैं. अग्रवाल को पर्यवेक्षक बनाए जाने पर कोरबा कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस, सेवादल, युवा कांग्रेस सहित कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों ने खुशी जाहिर की है.