अलीगढ़ : अयोध्या राम मंदिर आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले सत्य प्रकाश नवमान (70) का बुधवार को देहांत हो गया. कट्टरपंथी हिंदूवादी छवि के नेता पूर्व विधायक के.के. नवमान के पुत्र सत्य प्रकाश नवमान पिछले दो वर्ष से बीमार थे. उनके देहांत की खबर मिलते ही शहर के भाजपाई व हिंदूवादी नेता स्तब्ध रह गए. तमाम लोगों का जमावड़ा उनके मानिक चौक आवास पर लग गया. देर शाम महेंद्रनगर कालीदह श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
अयोध्या राम मंदिर आंदोलन का हिस्सा रहे सत्य प्रकाश नवमान (70) कट्टरपंथी हिंदूवादी छवि के नेता व पूर्व विधायक के.के. नवमान के पुत्र थे. जिनका शहर में राजनीतिक व सामाजिक रसूख था. शहर के मानिक चौक सराय इलाके में वह अपनी पत्नी मीना वार्ष्णेय, बेटे अमित और रोहित, बेटी पल्लवी नवमान के साथ रहते थे. दो वर्ष से बीमार रहने के बावजूद भी वह अपनी छवि के अनुरूप समाज के लिए काम करने में पीछे नहीं रहे. उनके पिता के.के. नवमान अलीगढ़ शहर से विधायक रह चुके हैं. पिता के साथ ही उनकी राजनीतिक व सामाजिक गतिविधियों संभालते हुए सक्रिय हुए और भाजपा से जुड़े आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी. संघ व भाजपा के लिए हमेशा आगे बढ़-चढ़कर काम किया. अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन के दौरान सत्य प्रकाश नवमान ट्रेन से अयोध्या जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें ट्रेन से खींचकर बहार निकल कर जमकर लाठियां बरसाई थीं और वह बेहोश तक हो गए थे.