अलीगढ़ : मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने शनिवार को राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया गया. सर्किट हाउस पहुंचे मुख्य सचिव का कमिश्नर चैत्रा वी., आईजी शलभ माथुर, डीएम विशाख जी. एवं नगर आयुक्त अमित आसेरी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया. इस दौरान मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने मान प्रमाण ग्रहण किया. इसके बाद मुख्य सचिव ने विश्वविद्यालय के सम्पूर्ण परिसर का निरीक्षण किया. इसके बाद प्रशासनिक एवं तकनीकी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में सत्र शुरू करने के निर्देश दिए.
बैठक के दौरान मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने वाइस चासंलर राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के निर्मित भवन हैण्डओवर लेते हुए सत्र आरम्भ करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का पूरा कैम्पस लगभग बनकर तैयार है. एकेडमिक एवं एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, हॉस्टल, फैसेलिटी सेंटर, विभिन्न प्रकार के आवास जो बनकर तैयार हैं. फिनिशिंग का कार्य अंतिम चरण में है. उन्होंने कहा कि यहां की पूर्व सांसद शीला गौतम के परिवार द्वारा एक बहुत अच्छा उपहार विश्वविद्यालय को सेंटर ऑफ लर्निंग के नाम पर दिया गया है. यह इमारत भी लगभग बनकर तैयार है. इसमें 250 क्षमता वाली लाइब्रेरी, 650 क्षमतायुक्त ऑडीटोरियम के साथ ही एक बड़ा ओपन एयर स्पेस भी रखा गया है. ऑडीटोरियम एवं ओपन स्पेस विश्वविद्यालय की आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ शहर की भी विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा.
शीला गौतम के बेटे राहुल गौतम ने कहा कि मां का सपना था कि विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ एक अच्छा माहौल एवं स्थान प्राप्त हो. लाइब्रेरी एवं ऑडीटोरियम के वास्तु को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. लाइब्रेरी में एक साथ 250 विद्यार्थी किताबी ज्ञान के साथ ही डिजिटल लाइब्रेरी का भी उपयोग कर सकेंगे. आधुनिक सुविधाओं युक्त 650 की क्षमता का ऑडीटोरियम बनाया गया है. दिव्यांग विद्यार्थियों की सुविधा के लिए आसान और सुविधाजनक रैम्प भी बनाई गई है. इस अवसर पर मुख्य सचिव, कमिश्नर, डीएम एवं सीडीओ ने विश्वविद्यालय परिसर में पीपल, पाकड़ एवं अन्य पौधे रोपे.