अयोध्याः राम मंदिर में 3 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में रामलला के दर्शन अवधि में बदलाव किया गया है. अब 30 मिनट की देरी से रामलला का दर्शन प्रारम्भ होगा. इसके साथ ही शयन आरती के समय में भी अवधि को घटा दिया गया है. इसके साथ ही दर्शनार्थियों को राम मंदिर में दर्शन पूजन के लिए एक घंटे का समय घटा दिया है.
श्रीराम जन्म भूमि के सदस्य डाक्टर अनिल मिश्र ने बताया कि 3 अक्टूबर से सुबह मंगला आरती प्रातः 4.00 बजे के स्थान पर 4.30, श्रंगार आरती प्रातः 6.00 बजे के स्थान पर 6.30 बजे, शयन आरती रात्रि 10.00 बजे के स्थान पर 9.30 बजे होगी. प्रातः 6.30 बजे के स्थान पर 7.00 बजे मंदिर में दर्शन प्रारंभ होगा. वहीं, दोपहर 12.00 बजे भोग आरती के बाद 12.30 बजे से 01.30 बजे तक मंदिर बंद रहेगा. इसके बाद 1.30 से रात्रि 9.00 बजे तक दर्शन होगा. राम मंदिर में पूजन व्यवस्था प्रभारी गोपाल जी राव ने बताया कि यह व्यवस्था शारदीय नवरात्र तक के लिए है. रामलला के दर्शन अवधि में सुबह पहले 6:30 बजे दर्शन प्रारंभ होता था लेकिन नवरात्र के दौरान यह व्यवस्था आधे घंटे देरी से शुरू होगी.
रामलला की दिनचर्या
प्रातः 04.30 से 04.40 मंगला आरती
04.40 से 06.30 पट बंद, अभिषेक, श्रृंगार आदि
06.30 श्रृंगार आरती
07.00 से 09.00 दर्शन
09.00 से 09.05 पट बंद, बालभोग
09.05 से 11.45 दर्शन
11.45 से 12.00 पट बंद, राज भोग
दोपहर 12.00 भोग आरती
12.15 से 12.30 तक दर्शन
12.30 से 01.30 पट बंद
01.30 से दर्शन के लिए प्रवेश प्रारंभ
01.30 पर देव उत्थान, भोग, आरती
01.35 से 04.00 दर्शन
04.00 से 04.05 पट बंद, नैवेद्य
04.05 से 06.45 दर्शन
शाम 06.45 से 07.00 पट बंद, भोग
रात्रि 07.00 संध्या आरती
07.00 से 08.30 दर्शन
09.00 दर्शन करने के लिए प्रवेश बंद
09.15 से 09.30 पट बंद, भोग
09.30 से 09.45 शयन आरती
09.45 से 04.30 पट बंद, शयन
राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष के स्वास्थ्य को लेकर फैली अफवाह
वहीं, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष व मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास के स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर चले खबरों पर ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय ने पत्र जारी किया है. पत्र में बताया गया है कि महंत पूज्य नृत्यगोपाल दास जी महाराज पूर्ण स्वस्थ हैं. वे अपने निवास स्थान मणिराम दास छावनी अयोध्या में हैं. मंगलवार को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों पर पूज्य महाराज जी के स्वास्थ्य को लेकर कुछ भ्रामक और झूठी खबरें फैली. यह समाज में भ्रांति और चिंता का कारण बन रही हैं. वहीं, राम भक्तों से अपील की गई है कि ऐसी भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें और न ही इन्हें फैलाएं. महाराज जी के स्वास्थ्य के बारे में सटीक जानकारी के लिए केवल अधिकृत स्रोतों पर ही भरोसा करें. बता दें कि कुछ दिन पूर्व महंत की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें लखनऊ मेदांता में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद अब वह स्वास्थ होकर अयोध्या में अपने आवास मणिराम दास छावनी में विश्राम कर रहे हैं. विहिप के मिडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि पिछले पांच दिनो से अपने निवास स्थान मणिराम दास छावनी अयोध्या में ही रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे है.