ETV Bharat / state

पांच इंच जमीन के लिए 50 साल के शख्स की पीट पीटकर हत्या, खूंटा गाड़ने को लेकर दो पक्षों में हुआ था विवाद - murder for five inches of land - MURDER FOR FIVE INCHES OF LAND

उन्नाव में मात्र 5 इंच जमीन के लिए एक शख्स की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. वहीं मारपीट करने वालों को हिरासत में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी है.

Etv Bharat
खूंटा गाड़ने के विवाद में हत्या (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 1, 2024, 11:05 PM IST

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले में मात्र 5 इंच जमीन के लिए शुरु हुआ विवाद हिंसक हो गया जिसमें एक शख्स की पीट पीट कर हत्या कर दी गई. वहीं दो अन्य घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि खूंटा गाड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ, जिसमें पड़ोसियों ने रामकुमार को लाठी डंडों से पीट पीट कर मरणासन्न कर दिया. बचाव में पहुंची रामकुमार की पत्नी और बेटा भी घायल हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रामकुमार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने रामकुमार को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पूरा मामला सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के कटियामऊ गांव का है. जहां खूंटा गाड़ने और जानवर बांधने को लेकर रामकुमार और उसके पड़ोसियों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि पड़ोसियों ने रामकुमार को जमकर लाठी डंडों से पीट दिया. जिसमें उसकी मौत हो गई, वहीं पत्नी, बेटा का इलाज जारी है. वहीं मारपीट करने वालों को हिरासत में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी है.

मामले में सीओ सफीपुर माया राय ने बताया कि, सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के कटियामऊ निवासी राम कुमार (50) अपने परिवार के सदस्यों के साथ मंगलवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे मोहल्ले में अपनी ही जमीन पर खूंटा गाड़ रहे थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष के रामस्वरूप, शिवपाल, शिवम ने आकर इस बात का विरोध कर दिया. दोनों पक्षों में 5 इंच जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया. रामकुमार के सिर में डंडा लगने से मौके पर ही गिर गया. विवाद की सूचना पर सफीपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और रामकुमार को अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टर ने रामकुमार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी पड़ोसी रामस्वरूप, शिवपाल को हिरासत में लिया है.

यह भी पढ़ें:नौकरानी से करायी बेटे की शादी; 50 लाख का इंश्योरेंस कराया, 10 लाख मुद्रा लोन लेकर उतार दिया मौत के घाट

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले में मात्र 5 इंच जमीन के लिए शुरु हुआ विवाद हिंसक हो गया जिसमें एक शख्स की पीट पीट कर हत्या कर दी गई. वहीं दो अन्य घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि खूंटा गाड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ, जिसमें पड़ोसियों ने रामकुमार को लाठी डंडों से पीट पीट कर मरणासन्न कर दिया. बचाव में पहुंची रामकुमार की पत्नी और बेटा भी घायल हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रामकुमार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने रामकुमार को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पूरा मामला सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के कटियामऊ गांव का है. जहां खूंटा गाड़ने और जानवर बांधने को लेकर रामकुमार और उसके पड़ोसियों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि पड़ोसियों ने रामकुमार को जमकर लाठी डंडों से पीट दिया. जिसमें उसकी मौत हो गई, वहीं पत्नी, बेटा का इलाज जारी है. वहीं मारपीट करने वालों को हिरासत में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी है.

मामले में सीओ सफीपुर माया राय ने बताया कि, सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के कटियामऊ निवासी राम कुमार (50) अपने परिवार के सदस्यों के साथ मंगलवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे मोहल्ले में अपनी ही जमीन पर खूंटा गाड़ रहे थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष के रामस्वरूप, शिवपाल, शिवम ने आकर इस बात का विरोध कर दिया. दोनों पक्षों में 5 इंच जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया. रामकुमार के सिर में डंडा लगने से मौके पर ही गिर गया. विवाद की सूचना पर सफीपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और रामकुमार को अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टर ने रामकुमार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी पड़ोसी रामस्वरूप, शिवपाल को हिरासत में लिया है.

यह भी पढ़ें:नौकरानी से करायी बेटे की शादी; 50 लाख का इंश्योरेंस कराया, 10 लाख मुद्रा लोन लेकर उतार दिया मौत के घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.