अलीगढ़:जिले में पॉलिटेक्निक छात्र ने अपने ही अपहरण का ड्रामा रच डाला और अपने पिता से फिरौती की मांग की. पिता ने भी फिरौती की रकम भेज दी. वही, इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरु की. देर रात छात्र रोरावर इलाके से बरामद किया गया. जुए में रकम हारने पर दोस्त के साथ उसने खुद के किडनैप का ड्रामा रचा.
क्षेत्राधिकारी शुभेंदु सिंह ने दी जानकारी (video credit- Etv Bharat)
शुक्रवार को अकराबाद क्षेत्र के रहने वाले किसान राकेश कुमार का छोटा बेटा, 18 साल का अंकित पीलीभीत से पॉलिटेक्निक कर रहा है. तबीयत खराब होने पर अंकित बाजार से दवाई लेने गया था. अंकित के साथ उसके चाचा का लड़का भी साथ में गया था. वही, बाजार में डॉक्टर सौरभ की दुकान पर भतीजे को बैठक अंकित मेडिकल स्टोर से दवा लेने के लिए कह कर गया, जो फिर वापस नहीं आया.
काफी समय बीत जाने के बाद जब जानकारी की गई तो, राजू मेडिकल स्टोर पर अंकित की मोटरसाइकिल खड़ी मिली. वहीं, देर शाम तक अंकित का पता नहीं चला. अंकित का मोबाइल भी बंद आ रहा था. पिता राकेश कुमार के मोबाइल पर फिरौती की रकम का मैसेज आया, जिसके बाद राकेश कुमार ने अपने बेटे के अपहरण का मुकदमा थाना अकराबाद में दर्ज कराया. अपहरण की घटना को लेकर एसएसपी संजीव सुमन भी घटना की जानकारी के लिए थाना अकराबाद पहुंच गये.
इसे भी पढ़े-कर्ज उतारने के लिए युवक ने रची खुद के अपहरण की झूठी कहानी, क्राइम पेट्रोल देख बनाया प्लान - Agra kidnapping
देर शाम पिता राकेश कुमार के मोबाइल पर बेटे अंकित का हाथ - पैर बंधा हुआ वीडियो भी आया. वीडियो के साथ एक लाख रुपये फिरौती का मैसेज भी भेजा गया. वीडियो और मैसेज राकेश के साले की बेटी मीनू के मोबाइल नंबर से भेजा गया. मैसेज में लिखा था कि क्या बेटे की जान प्यारी नहीं है. एक लाख रुपये तुरंत मोबाइल पर भेज दें. इस दौरान पिता ने फिरौती की रकम भी ट्रांसफर कर दी और इसकी जानकारी पुलिस को दी. देर रात सर्विलांस, एसओजी और थाना अकराबाद पुलिस अंकित को तलाश करने में जुट गई.
पुलिस ने देर रात अंकित को उसके रोरावर स्थित दोस्त के घर से बरामद किया है. जुआ में रुपये हारने पर दोस्त के साथ मिलकर उसने अपने अपहरण की कहानी रची थी. दोस्त को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. घटना को लेकर एसएसपी संजीव सुमन ने बताया, कि पॉलिटेक्निक छात्र दवा लेने के लिए घर से निकला था. जिसके लापता होने की सूचना मिली थी. वहीं, एक लाख रुपये की फिरौती मांगी गई. सर्विलांस समेत अन्य पुलिस टीम लगाई गई. देर रात छात्र को बरामद कर लिया गया है.
यह भी पढ़े-उधार लिए पैसों से बचाने के लिए रची थी सगे भाई के अपहरण की झूठी कहानी - False story of kidnapping