उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अलीगढ़ में गर्मी से गोवंश को बचाने के लिए ग्रीन नेट, पंखे-कूलर के बाद अब कूलिंग सिस्टम भी - Mist cooling system for cow dynasty

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 11:46 AM IST

अलीगढ़ नगर निगम ने गौवंश को भीषण गर्मी और हीट वेव से राहत देने के लिये पानी की बौछार करने वाला कूलिंग सिस्टम लगाया है.इस सिस्टम में लगे नोजिल से पानी की हल्की हल्की फुव्हारों से गौवंश को काफी राहत मिल रही है.

Etv Bharat
गौवंश के लिए गौशाला में कूलिंग सिस्टम (photo credit-Etv Bharat)

गौवंश को भीषण गर्मी और हीट वेव से राहत देगा कूलिंग सिस्टम (video credit- etv bharat)

अलीगढ़: जून की तपतपाती गर्मी में शहरवासियां को हीट वेव से राहत देने के साथ ही नगर निगम ने अपनी कान्हा गौशाला और नंदी गौशाला में गौवंश को भीषण गर्मी और हीट वेव से राहत देने के लिये पानी की बौछार करने वाला कूलिंग सिस्टम (Mist cooling system) लगवाया गया है. इस सिस्टम के लग जाने से जहां गौवंश को राहत मिली है, तो वहीं दूसरी ओर गौशाला के टीन शैड में भी तापमान में कुछ कमी का अहसास किया जा सकता है. हीट वेव में गौवंश की राहत के लिए अलीगढ़ नगर निगम ने अभिनव प्रयास किया है.

गौवंश को हीट वेव से मिली राहत:इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त अमित आसेरी ने बताया, कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप वर्तमान हीट वेव में जनमानस की सुविधा के साथ - साथ गौवंश को भी राहत देने के लिये अलीगढ़ नगर निगम द्वारा बड़े बड़े होटल और लॉन, रूफ टॉफ में लगे Mist cooling system की तरह अपनी दोनों गौशाला में यह सिस्टम बहुत ही कम लागत में लगवाया गया है. लगभग 35000 की लागत से दोनों गौशाला में गौवंश को हीट वेव से राहत मिल रही है. इस सिस्टम में लगे नोजिल से पानी की हल्की हल्की फुव्हारों से गौवंश को काफी राहत मिल रही है. कान्हा गौशाला और बरौला गौशाला के पूरे शेड में 80 नोजिल लगाये गये है, जिनको लगातार चलाया जाता है.

इसे भी पढ़े-हीट वेव और बाढ़ से बचाव की तैयारी में जुटे योगी सरकार - UP Government News

नगर आयुक्त ने बताया, कि गौशाला में गौवंश को हीट वेव से बचाने के लिये नगर निगम द्वारा पूरे प्रबंध किये गये है. गौशाला में ग्रीन नेट, पंखे और कूलर के साथ अब Mist cooling सिस्टम लगाये जाने से इस बढ़ती हुयी गर्मी में गौवंश को राहत देने की कोशिश की गयी है. महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा, कि निश्चित रूप से गौवंश को बढ़ती गर्मी और हीट वेव से बचाने के लिये नगर निगम ने सराहनीय प्रयास किया है. सभी सामाजिक संगठन से अपील की जाती है, कि वर्तमान में भीषण गर्मी में ज्यादा से ज्यादा राहत कार्यो में नगर निगम का सहयोग करें.

यह भी पढ़े-हीट वेव को लेकर सीएम योगी बोले- राहत कार्यों में लाएं तेजी, लापरवाही की तो होगा एक्शन - CM Yogi on Heat Wave in UP

ABOUT THE AUTHOR

...view details