हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Alert! पंडोह डैम से कभी भी छोड़ा जा सकता है पानी, ब्यास नदी के किनारे जाने से करें परहेज - Pandoh Dam - PANDOH DAM

हिमाचल में बढ़ती गर्मी के चलते बर्फ तेजी से पिघल रही है. जिससे पंडोह डैम का जलस्तर बढ़ रहा है. डैम से समय-समय पर पानी छोड़ा जा रहा है. ऐसे में स्थानीय लोगों और पर्यटकों से नदी नालों से दूर रहने की अपील की जा रही है.

Alert for Pandoh Dam Water release in Beas River in Mandi
पंडोह डैम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 7:42 AM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में चिलचिलाती गर्मी के बीच पहाड़ों में तेजी से बर्फ पिघलना शुरू हो गई है. जिसके बाद नदी नालों का जलस्तर भी बढ़ गया है. ऐसे में बीबीएमबी प्रबंधन द्वारा समय-समय पर ब्यास नदी पर बनाए गए पंडोह डैम से पानी छोड़ा रहा है. ब्यास नदी में बढ़ रहे जलस्तर के बाद जिला प्रशासन ने भी लोगों को ब्यास नदी व इसके साथ लगती खड्डों और नालों के किनारे न जाने की हिदायत जारी की है.

मंडी का पंहोड डैम (ETV Bharat)

नदी-नालों में उतरकर जान गंवा रहे पर्यटक

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में इस समय टूरिस्ट सीजन चला हुआ है. ऐसे में रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक गर्मी से राहत और ठंडक पाने के लिए पहाड़़ों का रुख कर रहे हैं. पहाड़ों में मौज मस्ती के दौरान पर्यटक अपनी जान की परवाह न करते हुए फोटो खिंचवाने व नहाने के लिए अक्सर नदी-नालों में भी उतर जाते हैं, जिसका खामियाजा पर्यटक भुगतते भी हैं. बीती 14 जून को भी स्थानीय लोगों के विरोध के बाद पंजाब के कुछ युवक ब्यास नदी में नहाने के लिए कूद गए थे. जिनमें से एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था.

पंडोह डैम से ब्यास नदी में छोड़ा जा रहा पानी (ETV Bharat)

प्रशासन की लोगों से अपील

एसडीएम सदर ओमकान्त ठाकुर ने बताया कि पंडोह डैम से कभी भी अधिक मात्रा में पानी छोड़ा जा सकता है. जिससे नदी का जलस्तर बढ़ने की आशंका है, जो कि सुकेती नदी की तरफ भी आ सकता है. उन्होंने जिला वासियों व पर्यटकों से अपील है कि कोई भी ब्यास नदी व सुकेती खड्ड के किनारे न जाए. यदि नदी किनारे कोई भी जाता है तो उसे रोकने की कोशिश करें, ताकि किसी तरह की जानमाल का नुकसान ना हो.

ये भी पढे़ं: हिमाचल में ब्लॉगर को स्टंट करना पड़ा महंगा, जलाल नदी में डूबने से 20 वर्षीय युवक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details