मंडी: हिमाचल प्रदेश में चिलचिलाती गर्मी के बीच पहाड़ों में तेजी से बर्फ पिघलना शुरू हो गई है. जिसके बाद नदी नालों का जलस्तर भी बढ़ गया है. ऐसे में बीबीएमबी प्रबंधन द्वारा समय-समय पर ब्यास नदी पर बनाए गए पंडोह डैम से पानी छोड़ा रहा है. ब्यास नदी में बढ़ रहे जलस्तर के बाद जिला प्रशासन ने भी लोगों को ब्यास नदी व इसके साथ लगती खड्डों और नालों के किनारे न जाने की हिदायत जारी की है.
नदी-नालों में उतरकर जान गंवा रहे पर्यटक
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में इस समय टूरिस्ट सीजन चला हुआ है. ऐसे में रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक गर्मी से राहत और ठंडक पाने के लिए पहाड़़ों का रुख कर रहे हैं. पहाड़ों में मौज मस्ती के दौरान पर्यटक अपनी जान की परवाह न करते हुए फोटो खिंचवाने व नहाने के लिए अक्सर नदी-नालों में भी उतर जाते हैं, जिसका खामियाजा पर्यटक भुगतते भी हैं. बीती 14 जून को भी स्थानीय लोगों के विरोध के बाद पंजाब के कुछ युवक ब्यास नदी में नहाने के लिए कूद गए थे. जिनमें से एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था.