बिहार

bihar

बिहार के 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, गिरेगी बिजली, पढ़ लें मौसम विभाग की चेतावनी - Monsoon In Bihar

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 30, 2024, 10:06 AM IST

Bihar Weather Today: बिहार में भीषण गर्मी के बीच लोगों को काफी राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार अब प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बिजली गरजने वाली है. पटना समेत आसपास के इलाकों में बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. यहां जानें अपने जिले का मौसम अपडेट.

बिहार में बारिश
Monsoon In Bihar (ETV Bharat)

पटना:बिहार में बारिश ने दस्तक दे दी है. राजधानी पटना सहित उसके आसपास के इलाकों में हुई झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर खुशखबरी साझा की है. जिसके तहत भागलपुर, खगड़िया, सुपौल, किशनगंज, अररिया, कटिहार, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, पूर्णिया और बांका जिले के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. फिलहाल बारिश के बाद मौसम सुहाना होने से लोग सड़कों पर टहलते नजर आ रहे हैं.

इन जिलों में होगी झमाझम बारिश: मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बिहार में मानसून का असर दिख रहा है. जिसकी वजह से आज 30 जून और कल 1 जुलाई को पटना सहित कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने पश्विम चंपारण जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं अरवल, भभुआ, रोहतास, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, सीवान, सारण, औरंगाबाद और पूर्वी चंपारण के अनेक स्थानों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान है.

बारिश और बिजली को लेकर ऑरेंज अलर्ट: बता दें कि पिछले 24 घंटों में बिहार के किशनगंज जिले के पोठिया में 46.2 मिमी सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई है. वहीं भोजपुर, बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में ठनका गिरने की भी संभावना ज्यादा है. लोगों से घर में रहने की अपील की गई है और बारिश के दौरान लोगों से खुले में जाने से मना किया गया है.

पढ़ें-इंद्र देवता हुए मेहरबान, बिहार में आया मानसून, पटना में हो रही झमाझम बारिश - Bihar Monsoon Update

खुशखबरी! बिहार के सभी जिलों में पहुंच गया मानसून, आपके जिले में कब होगी झमाझम बारिश, जानिए मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट - Bihar Monsoon News

ABOUT THE AUTHOR

...view details